हाइलाइट्स :
क्रिसमस पर एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन
ईसाई समुदाय के साथ मेरा बहुत पुराना और करीबी रिश्ता है: PM नरेंद्र मोदी
PM मोदी बोले- विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे और कोई इससे अछूता न रहे
दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साेमवार को पीएम नरेंद्र मोदी क्रिसमस पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया।
PM नरेंद्र मोदी ने कहा- ईसाई समुदाय के साथ मेरा बहुत पुराना और आत्मीय नाता रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मैं ईसाई समुदाय और उनके लीडर्स से अक्सर मिलता रहता था। ईसाई समुदाय के साथ मेरा बहुत पुराना और करीबी रिश्ता है। मुझे कुछ साल पहले पवित्र पोप से मिलने का सौभाग्य मिला था और वह वास्तव में मेरे लिए एक बहुत ही यादगार पल बन गया। सरकार के तौर पर हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे और कोई इससे अछूता न रहे। ईसाई समुदाय के लोगों तक विशेषकर गरीब और वंचितों तक भी आज देश में हो रहे विकास का लाभ पहुंच रहा है।
क्रिसमस वह दिन है जब हम यीशु मसीह के जन्म का जश्न मनाते हैं; यह ईसा मसीह के जीवन संदेशों और मूल्यों को याद करने का भी एक अवसर है। 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य साथ, हम अपनी विकास यात्रा को तेज गति से आगे बढ़ा रहे हैं। इस विकास यात्रा में हमारे सबसे महत्वपूर्ण साथी हमारे युवा हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास का लाभ सभी तक पहुंचे और कोई भी पीछे न छूटे। आज देश में हो रहे विकास का लाभ ईसाई समुदाय के लोगों, विशेषकर गरीबों और वंचितों तक पहुंच रहा है।
क्रिसमस पर गिफ्ट-उपहार देने की परंपरा है। इसलिए, इस अवसर पर हम ये विचार करें कि, कैसे हम आने वाली पीढ़ियों को एक better planet का उपहार दे सकते हैं।
क्रिसमस दिवस के इस शुभ अवसर पर मैं बताना चाहूंगा कि, भारत देश में ईसाई समुदाय द्वारा किए गए महान योगदान को गर्व से स्वीकार करता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।