जी20 शिखर सम्मेलन के समापन भाषण में PM मोदी
जी20 शिखर सम्मेलन के समापन भाषण में PM मोदी Raj Express

जी20 शिखर सम्मेलन के समापन भाषण में PM मोदी- ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपी G-20 की अध्यक्षता

भारत ने G20 की अध्यक्षता की जिम्‍मेदारी ब्राजील को सौंपी एवं जी20 शिखर सम्मेलन के समापन भाषण में PM नरेंद्र मोदी ने दिए यह बयान...

हाइलाइट्स :

  • जी20 शिखर सम्मेलन पर PM मोदी का समापन भाषण

  • भारत ने ब्राजील को सौंपी G20 की अध्यक्षता

  • PM मोदी ने नवंबर के अंत में एक वर्चुअल सेशन का रखा प्रस्ताव

  • राजघाट पर भावुक हुए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो

G 20 Summit 2023: भारत में G 20 शिखर सम्मेलन का दिन ऐतिहासिक रहा, अब आज G 20 समिट के दूसरे दिन का आगाज हुआ। इस दौरान भारत ने ब्राजील को G20 की अध्यक्षता की जिम्‍मेदारी सौंपी। साथ ही G 20 पर समापन भाषण दिया।

जी20 शिखर सम्मेलन के समापन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मैं ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा को शुभकामनाएं देता हूं और उनको G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं। जैसा आप सब जानते हैं कि भारत के पास नवंबर तक G20 presidency की जिम्मेदारी है। अभी ढाई महीनें बाकी हैं। इन दो दिनों में आप सभी ने अनेक बातें यहां रखी हैं, सुझाव दिए हैं, बहुत सारे प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ये जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं उनको भी एक बार देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जाए। मेरा प्रस्ताव है कि, हम नवंबर के अंत में G20 का Virtual Session रखें। उस Session में हम इस समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं।

इन सबकी details हमारी टीम आप सभी के साथ साझा करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि, आप सब इससे जुड़ेंगे। इसी के साथ मैं G20 समिट के समापन की घोषणा करता हूं। One Earth, One Family, One Future का रोडमैप सुखद हो। संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो। 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगलकामना के साथ आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसके अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने भारत में G 20 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन कहा- जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो उठा था। मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था। यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उठा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com