राहुल गांधी
राहुल गांधीRaj Express

अडानी ने कोयले के दाम को बढ़ाया, जिससे बिजली महंगी हो गई, अडानी गरीब लोगों से मुनाफा कमा रहे हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- अडानी जी इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और जब वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है तो उसका दाम बढ़ जाता है।

हाइलाइट्स :

  • एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग

  • राहुल गांधी बोले- अडानी ने कोयले के दाम को बढ़ाया, जिससे बिजली महंगी हो गई

  • अडानी गरीब लोगों से (12000 करोड़ रुपये) मुनाफा कमा रहे हैं: राहुल गांधी

  • शरद पवार अडानी को नहीं बचा रहे हैं, PM मोदी बचा रहे हैं

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आज बुधवार को एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- अडानी जी इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और जब वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है तो उसका दाम बढ़ जाता है। इस तरह से अडानी जी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपए सीधे हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला है। अडानी ने कोयले के दाम को बढ़ाया, जिससे बिजली महंगी हो गई। हिंदुस्तान के नागरिकों को यह समझना है कि आपका बिजली का बिल जो बढ़ रहा है, उससे 12 हजार करोड़ रुपए सीधे अडानी की जेब में गए हैं। रोचक बात है कि यह स्टोरी आती है, लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती।

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, फाइनेंशियल टाइम्स में एक महत्वपूर्ण कहानी है। अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और भारत में कोयला आते-आते इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है। परिणामस्वरूप, हमारी बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं, और अडानी गरीब लोगों से (12000 करोड़ रुपये) मुनाफा कमा रहे हैं।

ये कहानी किसी भी सरकार को गिरा सकती है. यह उस व्यक्ति द्वारा की गई सीधी चोरी है जिसे भारत के प्रधान मंत्री द्वारा बार-बार संरक्षित किया जाता है। भारत में एक भी अखबार/मीडिया हाउस इस कहानी को उठाने में दिलचस्पी क्यों नहीं ले रहा है? भारत के प्रधानमंत्री के संरक्षण के बिना ऐसा नहीं हो सकता.' इन सज्जन (अडानी) के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? प्रधानमंत्री इस पर टिप्पणी क्यों नहीं करते?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

इतना ही नहीं आगे उन्‍होंने अडानी के मुद्दे पर INDIA गठबंधन के एकजुट होने के बावजूद शरद पवार की अडानी से मुलाकात पर सवाल नहीं उठाए जाने पर यह बात भी कहीं कि, "मैंने शरद पवार से यह सवाल नहीं पूछा क्योंकि वे प्रधानमंत्री नहीं हैं। शरद पवार अडानी को नहीं बचा रहे हैं, PM मोदी बचा रहे हैं इसीलिए मैंने उनसे यह सवाल पूछा। अगर शरद पवार प्रधानमंत्री होते और अडानी को बचाते, तो मैं शरद पवार से यह सवाल पूछ रहा होता।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com