राहुल गांधी
राहुल गांधी Raj Express

मणिपुर के लोगों को मारकर भारत माता की हत्या की, आप देशद्रोही हो द्रेशप्रेमी नहीं: राहुल गांधी

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे पर अपनी बात रखी और मोदी सरकार पर साधे जोरदार निशाने...

हाइलाइट्स :

  • लाेकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज दूसरा दिन

  • राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे पर रखी अपनी बात

  • राहुल का PM मोदी पर वार- आप भारत माता के रखवाले नहीं, भारत माता के हत्यारे हो

दिल्‍ली, भारत। लाेकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहसबाजी का आज बुधवार को दूसरा दिन है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोले और मणिपुर के मुद्दे पर PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इस दौरान उन्‍होंने सबसे पहले कहा, स्पीकर सर, आपका धन्यवाद कि आपने मुझे लोकसभा में बहाल किया।

आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है :

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- अध्यक्ष महोदय सबसे पहले मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ... उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा। इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं लेकिन मैंने सच कहा। आज भाजपा के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है।

लोग कहते हैं कि ये देश है, कोई अलग-अलग भाषाएं, कोई जमीन, कोई धर्म तो कोई सोना और चांदी कहता है। लेकिन सच्चाई है कि यह देश एक आवाज है। इस देश के लोगों की आवाज है। इस देश के लोगों का दर्द है, दुख है, कठिनाइयां हैं। इस आवाज को सुनने के लिए हमें अपने अहंकार को खत्म करना पड़ेगा। तभी हमें इस हिन्दुस्तान की आवाज सुनाई देगी।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

  • कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था। हमारे प्रधानमंत्री आज तक (मणिपुर) नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है। जब मैंने (यात्रा) शुरू की, तो मेरे दिमाग में था कि, अगर मैं 10 किमी दौड़ सकता हूं तो 25 किमी पैदल चलना कोई बड़ी बात नहीं है।

  • आज जब मैं उस भावना को देखूं तो यह अहंकार था। उस समय मेरे मन में अहंकार था। लेकिन भारत अहंकार को एक पल में मिटा देता है। 2-3 दिन में मेरे घुटनों में दर्द शुरू हो गया, पुरानी चोट थी। पहले कुछ दिन में जो भेड़िया निकला था वो चींटी बन गया। जो हिंदुस्तान को अहंकार से देखें निकला निकला वो पूरे का पूरा अहंकार गायब हो गया। इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है। हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है।

  • जैसे मैंने भाषण की शुरुआत में बोला भारत एक आवाज है, भारत हमारी जनता की आवाज है, दिल की आवाज है। उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की, इसका मतलब आपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की। आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत माता की हत्या की। आप देशद्रोही हो, आप द्रेशप्रेमी नहीं हो। इसलिए आपके पीएम मणिपुर में नहीं जा सकते हैं, क्योंकि उन्होंने हिंदुस्तान की हत्या की है। भारत माता की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, आप भारत माता के हत्यारे हो।

स्पीकर ने राहुल को टोका- आदर से बात करें :

तो वहीं, राहुल गांधी को बाेलते वक्‍त स्पीकर ओम बिरला ने टोकते हुए कहा- उन्हें आदर से बात करनी चाहिए। मैं अपनी मां की हत्या की बात कर रहा हूं। मैं आदर से बोल रहा हूं, हिंदुस्तान की सेना मणिपुर में एक दिन में शांति ला सकती है, लेकिन आपका उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हो, क्योंकि आप मणिपुर में भारत माता को मारना चाहते हैं। पीएम मोदी अपने दिल की बात नहीं सुनते तो किसकी बात सुनते हैं, सिर्फ दो लोगों की बात सुनते हैं। 

रावण दो लोगों की सुनता था, मेघनाथ और कुंभकर्ण, उसी तरह मोदी सिर्फ दो लोगों की सुनते हैं अमित शाह और अडानी। लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, अहंकार ने लंका को जलाया था। राम ने रावण को नहीं मारा था, अहंकार ने उसे मारा था। आप पूरे देश में केरोसिन फेंक रहे हो। आप हरियाणा को जला रहे हो, आप पूरे देश को जलाने में लगे हो। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com