वित्त मंत्री ने बहुत ही उत्साहवर्धक अंतरिम बजट पेश किया-विश्वास है हम 2047 का रोडमैप हासिल करेंगे: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित, यह बजट भारत के तेजी से आर्थिक परिवर्तन की झलक देता है।
वित्त मंत्री ने बहुत ही उत्साहवर्धक अंतरिम बजट पेश किया-विश्वास है हम 2047 का रोडमैप हासिल करेंगे: राजनाथ सिंह
वित्त मंत्री ने बहुत ही उत्साहवर्धक अंतरिम बजट पेश किया-विश्वास है हम 2047 का रोडमैप हासिल करेंगे: राजनाथ सिंहRaj Express

हाइलाइट्स :

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश होने के बाद राजनाथ सिंह की पहली प्र‍तिक्रिया

  • राजनाथ सिंह ने कहा, वित्त मंत्री ने बहुत ही उत्साहवर्धक अंतरिम बजट पेश किया है

Budget 2024: वित्त मंत्री ने बहुत ही उत्साहवर्धक अंतरिम बजट पेश किया, 2047 का जो रोडमैप है, उसे हम हासिल करेंगे। हमें पूरा विश्वास है। यह कहना रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का है। दरअसल, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार, एक फरवरी को मौजूदा मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया। इस साल 2024 में अंतरिम बजट पेश हुआ है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा- वित्त मंत्री ने बहुत ही उत्साहवर्धक अंतरिम बजट पेश किया। 2047 का जो रोडमैप है, उसे हम हासिल करेंगे। हमें पूरा विश्वास है।

तो वहीं, राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट जारी करते हुए लिखा- निर्मला सीतारमण को एक सकारात्मक और उत्साहवर्धक 'अंतरिम बजट' पेश करने के लिए धन्यवाद, जो एक आत्मविश्वासी, मजबूत और आत्मनिर्भर विकसित भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित, यह बजट भारत के तेजी से आर्थिक परिवर्तन की झलक देता है। इस बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है। इस बजट में बुनियादी ढांचे, निर्माण, विनिर्माण, आवास और प्रौद्योगिकी विकास पर बड़ा जोर दिया गया है।

कोविड-महामारी के दौरान जब दुनिया लड़खड़ा रही थी, भारत आशा की किरण बनकर उभरा। यह बजट पूरी तरह से पीएम के 'पंचामृत लक्ष्यों' के अनुरूप है और यह अगले पांच वर्षों में अभूतपूर्व विकास का मार्ग भी प्रशस्त करता है। इस बजट ने वित्त वर्ष 24 से पूंजीगत व्यय परिव्यय को 11.1% बढ़ाकर वित्त वर्ष 25 के लिए ₹11.11 लाख करोड़ कर दिया है। यह व्यापक पूंजीगत व्यय 2027 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में बड़ा बढ़ावा देगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com