राजपथ नए रंग-रूप से तैयार-अब कर्तव्य पथ होगा नाम
राजपथ नए रंग-रूप से तैयार-अब कर्तव्य पथ होगा नामSocial Media

दिल्‍ली का राजपथ नए रंग-रूप से तैयार-अब कर्तव्य पथ होगा नाम, PM करेंगे उद्घाटन

दिल्‍ली का राजपथ इतिहास में दर्ज हुआ और अब राजपथ नए रंग-रूप के साथ 'कर्तव्य पथ' (Kartavya Path) के रूप में जाना जाएगा। आज PM मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

दिल्ली, भारत। केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान काफी कुछ बदल रहा है और अब राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में राजपथ अब नए रंग-रूप से तैयार हुआ है, और राजनाथ का नाम भी बदल गया है। दरअसल, बीते बुधवार को विजय चौक और इंडिया गेट जिस सड़क से जुड़ते हैं, वह इतिहास बन गई है। करीब 3.20 किमी लंबा राजपथ अब नए रंग-रूप साथ 'कर्तव्य पथ' (Kartavya Path) के रूप में जाना जाएगा।

राजपथ के नए नाम कर्तव्य पथ का PM करेंगे उद्घाटन :

इस दौरान आज गुरूवार को शाम के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली के राजपाथ पहुंचकर पुनर्विकसित कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का यह कार्यक्रम बृहस्पतिवार शाम 7 बजे के करीब होगा। उद्घाटन के बाद इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया गेट पर ग्रेनाइट पत्थर पर उकेरी गई 65 मीट्रिक टन की नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फुट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

कर्तव्य पथ से जुड़ी खास जानकारी-

  • कर्तव्य पथ के आस-पास लाल ग्रेनाइट से करीब 15.5 किलोमीटर किमी का वॉकवे बना है।

  • सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में करीब 3.90 लाख वर्ग मीटर में फैली गई हरियाली काफी दर्शनीय है।

  • इसके साथ ही इसके बगल में करीब 19 एकड़ में नहर और 16 पुल भी बनाए गए हैं।

  • स्टॉल के साथ दोनों तरफ बैठने का भी इंतजाम है।

  • वॉक वे व बेहतर पार्किंग स्थल विकसित करने के साथ ही पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास बने हैं।

  • तो वहीं, शाम ढलते ही कर्तव्य पथ का नजारा बदला-बदला नजर आएगा, जो आम लोगों के लिए बेहद खास है एवं इसका अनुभव अलग ही होगा।

  • यहां 74 ऐतिहासिक लाइट पोल्स और चेन लिंक्स को रिस्टोर किया गया है एवं 900 से ज्यादा नए लाइट पोल्स लगे हैं।


बता दें कि, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनकर तैयार हो गया है। इस बीच नई दिल्ली में कल बुधवार को नगरपालिका परिषद (NDMC) की विशेष बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने की। इस दौरान राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया। इस संबंध में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ है। NDMC ने लोकतांत्रिक व्यवस्था, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव को मंजूरी दी एवं राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने के निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया।

तो वहीं, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए सभी देशवासियों को बधाई दी और कहा, ''राजपथ का नाम बदलने का फैसला मातृभूमि की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।''

तीसरी बार बदल रहा राजपथ का नाम :

राजपथ का नाम पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार बदल रहा है, इससे पहले ब्रिटिश शासन में इस सड़क का नाम किंग्सवे (Kingsway) हुआ करता था। इसके बाद आजादी के बाद नाम बदलकर 'राजपथ' (Rajpath) कर दिया गया, जो किंग्सवे का ही हिंदी अनुवाद है और ऐसा तीसरा मौका है जब राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ हो रहा हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com