राहुल के लद्दाख दौरे पर रविशंकर प्रसाद की टिप्पणी
राहुल के लद्दाख दौरे पर रविशंकर प्रसाद की टिप्पणीRaj Express

राहुल के लद्दाख दौरे पर रविशंकर प्रसाद की टिप्पणी- उनकी फितरत है जहां जाएंगे वहां भारत को बदनाम करेंगे

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल लद्दाख गए हैं, खूब घूमे मोटर बाइक चलाएं, लेकिन क्या फितरत है आपकी कि जहां जाएंगे वहां आप भारत को बदनाम ही करेंगे? ना आप होम वर्क करते हैं ,ना कुछ मालूम है।

हाइलाइट्स :

  • राहुल गांधी के लद्दाख के दौरे पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार

  • आज लद्दाख की बात कर रहे, याद है कैसे तिब्बत से आने पर इनके नाना ने दलाई लामा को भगाया था- रविशंकर

दिल्ली, भारत। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लद्दाख दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद नेहा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और उनके बयानों पर पलटवार किया है।

इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'राहुल गांधी लद्दाख गए हैं, खूब घूमे मोटर बाइक चलाएं, लेकिन क्या फितरत है आपकी कि जहां जाएंगे वहां आप भारत को बदनाम ही करेंगे? ना आप होम वर्क करते हैं ,ना कुछ मालूम है। राहुल गांधी फाउंडेशन में कहां से पैसे आए थे, मैं बताना शुरू करूं क्या? चीन आप गए थे माता जी के साथ मैं बताना शुरू करूं क्या?'

आज लद्दाख की बात कर रहे हैं, याद है कैसे तिब्बत से आने पर इनके नाना ने दलाई लामा को भगाया था। यह राहुल गांधी के परिवार का अतीत है. उनकी सरकार की ऑफिशियल लाइन रही लद्दाख से अरुणाचल तक सड़क नहीं बनानी है, क्योंकि चीन इरिटेट होगा। आज पीएम मोदी ने बड़े बड़े हाई-वे उस रास्ते पर बना दिए हैं। लद्दाख के इंफ्रा, बिजली के लिए सरकार रोज काम कर रही है और आज देखिए 38 लाख लोगों ने कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहराया।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लद्दाख में अपने बयान में कहा था- यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है...लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com