Hanuman Beniwal Resigns from Lok Sabha
Hanuman Beniwal Resigns from Lok SabhaRaj Express

Resigns from Lok Sabha : सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, खींवसर विधानसभा क्षेत्र से है विधायक

Hanuman Beniwal Resigns from Lok Sabha : सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है।
Published on

हाइलाइट्स

  • हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को इस्तीफ़ा सौंपा।

  • राजस्थान में खींवसर विधानसभा क्षेत्र से चुने गये है विधायक।

  • मात्र 2059 वोटों से मिली हनुमान बेनीवाल को जीत।

Hanuman Beniwal Resigns from Lok Sabha : दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा से अपना इस्तीफा दे दिया है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है। वह हाल ही में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये हैं।

गौरतलब है कि, हनुमान बेनीवाल ने आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर राजस्थान का चुनाव लड़ा था। उन्होंने राजस्थान में 77 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 76 प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सके। हनुमान बेनीवाल मुकाबले में मात्र 2059 वोटों के अंतर से जीत सके हैं। हनुमान बेनीवाल खींवसर से 4 बार विधायक रह चुके हैं। इस बार भी हनुमान ने जीत दर्ज की है।

राजस्थान के बड़े जाट नेता माने जाते है हनुमान

हनुमान बेनीवाल राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हैं पहले वे एनडीए के साथ थे, लेकिन किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया था। 2019 में बेनीवाल भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़े थे। राजस्थान में बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) नाम की पार्टी है। हनुमान राजस्थान के बड़े जाट नेता माने जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com