संजय राउत का सरकार पर तंज
संजय राउत का सरकार पर तंजSocial Media

संजय राउत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- अगर आप हमारे सवालों का जवाब नहीं देना चाहते हैं तो हम वेल में आएंगे

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा- अगर कांग्रेस ने सवाल पूछा कि, सदन में लोग ऐसे कैसे घुस गए तो अमित शाह को जवाब देना चाहिए।

हाइलाइट्स :

  • शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बयान देते हुए BJP को जमकर घेरा

  • संजय राउत ने कहा- विपक्ष का काम है सरकार से सवाल पूछना

  • हमारे सवालों का जवाब नहीं देना चाहते हैं तो हम (विपक्ष) वेल में आएंगे

Sanjay Raut Big statement: आज फिर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का बड़ा बयान सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा- विपक्ष का काम है सरकार से सवाल पूछना अगर आप हमारे सवालों का जवाब नहीं देना चाहते हैं तो हम (विपक्ष) वेल में आएंगे।

सदन में लोग ऐसे कैसे घुस गए तो अमित शाह को जवाब देना चाहिए: संजय राउत

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा- मैं बहुत से नेताओं के साथ राज्यसभा में रहा हूं, अगर कांग्रेस ने सवाल पूछा कि, सदन में लोग ऐसे कैसे घुस गए तो अमित शाह को जवाब देना चाहिए। इसमें गलत क्या है गृहमंत्री इस बारे में बाहर जवाब देते हैं, सदन में आकर बात नहीं करते हैं। ये कौन सा लोकतंत्र है?

इससे पहले संसद सुरक्षा चूक की घटना पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि, अगर दिल्ली में और कोई सरकार होती तो इस मामले (संसद सुरक्षा चूक) में भाजपा ने दिल्ली बंद कर दी होती... हम मानते हैं कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए।" यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, लेकिन वे (केंद्रीय मंत्री अमित शाह) सदन में आएं और अपनी बात रखें। इसमें डरने की क्या बात है जो हुआ है वह हुआ है।

बता दें कि, संसद भवन में सुरक्षा चूक पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर लेकर इस मसले पर गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहा है। हालांकि, इस घटना को PM नरेंद्र मोदी ने 'बेहद गंभीर' बताते हुए इसकी पूरी जांच की बात कह चुके है। उन्होंने कहा कि, इस घटना के पीछे कौन शख्स है, इसका पता लगाना जरूरी है। इस हमले के पीछे का मकसद का खुलासा होना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com