आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को कोर्ट से राहत नहीं
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को कोर्ट से राहत नहीं Raj Express

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को कोर्ट से राहत नहीं, काफी लंबे समय तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को कोर्ट से राहत नहीं मिली है और उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 27 अक्टूबर कर दिया गया है।

हाइलाइट्स :

  • आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को कोर्ट से राहत नहीं

  • संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

  • सुनवाई के दौरान संजय सिंह की दवाइयों को लेकर एक अलग एप्लिकेशन फाइल की

दिल्ली, भारत। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम नहीं हो रही है,बल्कि बढ़ती जा रही है। अब आज शुक्रवार को दिल्‍ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में फिर सुनवाई हुई। इस कोर्ट से उन्‍हें राहत न देते हुए न्यायिक हिरासत को ओर आगे बढ़ा दिया गया है।

दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने अब 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। तो वहीं, हिरासत पर सुनवाई के दौरान संजय सिंह शुगर पेशेंट होने के कारण दवाइयों के लिए अलग से एक एप्लिकेशन फाइल की गई।

बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि, सांसद संजय सिंह ने दिल्ली की आबकारी नीति के निर्माण और इसे लागू करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस कारण कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया था। ऐसे में संजय सिंह को ईडी ने बीते 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 10 अक्टूबर तक हिरासत में भेजा था। इसके बाद कोर्ट में दूसरी पेशी के दौरान उन्‍हें 13 अक्टूबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया था, जिसकी आज अंतिम तारीखी थी। तो वहीं, न्‍यायिक हिरासत के समाप्‍त होते ही अब कोर्ट ने उन्हें 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com