दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब तक की सबसे खराब: स्वास्थ्य मंत्री जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर पर कहा- ये चरम पर है और जल्द ही मामलों में कमी आनी शुरू होगी।
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब तक की सबसे खराब: स्वास्थ्य मंत्री जैन
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब तक की सबसे खराब: स्वास्थ्य मंत्री जैनSocial Media

दिल्ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सर्दियां और त्योहारों का सीजन शुरू होते ही कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना का संक्रमण इस कदम कोहराम मचाया हुआ कि, दिल्ली में कोराना की तीसरी लहर अपने चरम पर है। इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने आज कहा कि, कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं।

कोरोना का अब तक का सबसे बुरा दौर :

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि, ''हर दिन बढ़ रहे मामलों को देखकर लग रहा है कि यह कोरोना का अब तक का सबसे बुरा दौर है। दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर चरम पर है और मामलों में जल्द गिरावट आएगी। दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब तक की सबसे खराब है।''

अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई :

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने ये भी बताया- दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ा दी गई है। हालांकि, फिलहाल होटलों और बैंक्वेट हॉल को अस्पतालों से जोड़ने की योजना नहीं है।

मामलों में वृद्धि की वजह तेजी से जांच किया जाना और संक्रमितों का पता लगाना है। कुछ लोगों को लगता है कि अगर वे मास्क नहीं पहनेंगे तो भी उन्हें कुछ नहीं होगा। वो गलत सोच रहे हैं। जब तक कोविड-19 रोधी टीका तैयार नहीं हो जाता, तब तक मास्क ही एकमात्र दवा है।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन

दिल्ली में कोरोना के केस :

देश की राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब कोरोना से संक्रमण के 40258 एक्टिव केस हैं, इनमें होम आइसोलेशन में 24100 संक्रमित हैं। तो वहीं, यहां कोरोना के कारण अब तक कुल 6912 लोगों की मौत हो चुकी है एवं दिल्ली में अब तक कुल 3 लाख 83 हजार 614 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com