हाइलाइट्स
हनुमान मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना।
कहा “आंदोलन की कोख से जन्मे, किसी से डरने वाले नहीं।”
मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की पत्नी से की मुलाकात।
Sanjay Singh on Arvind Kejriwal: दिल्ली। बुधवार देर शाम आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की दिल्ली के तिहाड़ जेल से रिहाई हो गई। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी स्वीकार कर ली थी। रिहाई के अगले दिन वे दिल्ली के एक हनुमान मंदिर दर्शन करने भी पहुंचे। इसके बाद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पत्नी संग राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मैने पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल और नेता मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन की जेल से रिहाई के लिए प्रार्थना की है।”
बुधवार देर शाम रिहाई के बाद संजय सिंह (Sanjay Singh) आम आदमी पार्टी के नेताओं से मिले और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मंच से संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि- “अरविंद केजरीवाल बिलकुल इस्तीफा नहीं देंगे और दिल्ली की 2 करोड़ जनता के लिए काम करेंगे।” कार्यकर्ताओं के बीच अपने भाषण में संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि- “हम आंदोलन की कोख से जन्मे, किसी से डरने वाले नहीं।” उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है। देर शाम उनके समर्थन में जुटे लोगों को संजय सिंह ने भोजन भी परोसा। इस दौरान आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) और सौरभ भारद्वाज (Sourabh Bharadwaj) समेत आप के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
अरविंद केजरीवाल की पत्नि से की मुलाकात
बुधवार को रिहाई के बाद संजय (Sanjay Singh) सिंह ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से मुलाकात की थी। आप नेता ने सुनिता केजरीवाल के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे आज सुबह आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पहुंचे। यहां भी उनकी पत्नि से मुलाकात की। आज संजय सिंह सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर भी पहुंचेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।