दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में 9 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का अलर्ट
दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में 9 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का अलर्टSocial Media

Weather Forecast: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में 9 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का अलर्ट

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है, इस बीच मौसम विभाग की ओर से कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है।

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी

  • 8-9 जनवरी तक कोल्ड डे से लेकर 'गंभीर' कोल्ड डे की स्थिति

  • पश्‍च‍िमी व‍िक्षोव का असर उत्तर पश्‍च‍िम और मध्‍य भारत के राज्‍यों पर पड़ेगा

Weather Forecast: उत्तर भारत में सर्दी का सीतम कहर बरपाया हुआ है। इस बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान सामने आया है, जिसमें दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में नौ जनवरी तक कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले दो दिनों (8-9 जनवरी) तक कोल्ड डे से लेकर 'गंभीर' कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। अगर न्‍यूनतम तापमान की बात करें तो IMD के अनुसार, उत्तर पश्‍च‍िम भारत के राज्‍यों में न्‍यूनतम तापमान 10 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस एवं पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्‍यों में 12 से 14 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज कि‍या जा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और बिजनौर में कड़कड़ाती ठंड का सितम जारी है। इसके साथ ही गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और उसके आसपास के इलाकों में भी कड़ाके ठंड पड़ रही है और घना कोहरा छाया हुआ है।

  • 8-10 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत (राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश) में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 

  • उत्तर पश्‍च‍िम, मध्‍य और दक्ष‍िण भारत के कई राज्‍यों में ओलावृष्‍ट‍ि और बार‍िश का पूर्वानुमान है।

  • पश्‍च‍िमी व‍िक्षोव का असर उत्तर पश्‍च‍िम और मध्‍य भारत के राज्‍यों पर पड़ेगा। इस वजह से 8 से 10 जनवरी के दौरान गरज और ओलावृष्‍ट‍ि के साथ बार‍िश होने का पूर्वानुमान है।

  • राजस्‍थान और पश्‍च‍िमी मध्‍य प्रदेश में ओलावृष्‍ट‍ि की संभावना है, उत्तर पश्‍च‍िम भारत, मध्‍य भारत के अलावा महाराष्‍ट्र और गुजरात में बार‍िश की संभावना है।

  • दक्ष‍िण भारत में अगले 5 द‍िनों तक भारी बा‍र‍िश की संभावना है, केरल में भी 2 द‍िनों तक भारी बार‍िश और दक्ष‍िण प्रायद्वीपीय भारत में भी हल्‍की बार‍िश होने के आसार हैं। ताे वहीं, तटीय इलाकों खासकर तम‍िलनाडु के ल‍िए मछुआरों को खास चेतावनी दी गई है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा :

तीव्र शीतलहर के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। लखनऊ में 8वीं तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा। जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदलकर अब सुबह 10 बजे से 3 बजे कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com