शरद पवार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट को असली राकांपा घोषित करने के चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली शरद पवार की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।
शरद पवार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
शरद पवार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाईRaj Express

हाइलाइट्स-

  • NCP नेता शरद पवार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई।

  • EC ने अजित गुट को असली NCP बताया था।

दिल्ली, भारत। सुप्रीम कोर्ट अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट को असली राकांपा घोषित करने के चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली शरद पवार की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। 6 फरवरी को चुनाव आयोग ने अजीत पवार गुट को असली एनसीपी बताया था। जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ शरद पवार की याचिका पर सुनवाई कर सकती है।

बता दें कि, चुनाव आयोग ने 6 फरवरी को अजित गुट को असली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) बताया था, जिसके खिलाफ पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच आज (19 फरवरी को) इस मामले पर सुनवाई करेगी। 16 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने शरद पवार की इस याचिका को अर्जेंट सुनवाई के लिए स्वीकार किया था। शरद की तरफ से वकील अभिषेक जेबराज ने कहा था कि, महाराष्ट्र विधानसभा का 20 फरवरी को स्पेशल सेशन बुलाया गया है। अजित गुट की ओर से व्हिप जारी की जा सकती है। इसलिए मामले को अर्जेंट में सुना जाना चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि, आयोग ने अजीत के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का चुनाव चिह्न घड़ी भी आवंटित किया था। वहीं, शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के 15 फरवरी के आदेश के मद्देनजर तत्काल सुनवाई की मांग की थी। नार्वेकर का मानना था कि, अजीत पवार के नेतृत्व वाला राकांपा गुट ही असली राकांपा है और संविधान में दलबदल विरोधी प्रविधानों का इस्तेमाल आंतरिक असंतोष को दबाने के लिए नहीं किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com