शराब नीति केस: मनीष सिसोदिया को पांच दिन की CBI रिमांड
शराब नीति केस: मनीष सिसोदिया को पांच दिन की CBI रिमांडSocial Media

शराब नीति केस: मनीष सिसोदिया को पांच दिन की CBI रिमांड, होगी पूछताछ

बीते दिन सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया। सिसोदिया को जल्द ही कोर्ट में पेश किया गया।

बीते दिन सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। शराब घोटाले मामले में कल 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन कर रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है।

दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिमांड मांगे जाने के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने CBI को डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की 4 मार्च तक की रिमांड दे दी है।

CBI टीम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुनवाई चल रही है। CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगी।

CBI दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हुई।

सिसोदिया के वकील कोर्ट पहुंचे: दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट में सीबीआई स्पेशल जज एम के नागपाल की कोर्ट में मनीष सिसोदिया की तरफ से उनका पक्ष रखने वकील मोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल पहुंचे हैं।

पुलिस हिरासत में आप के कई कार्यकर्ता: पुलिस ने आप दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में धारा 144 लागू है और प्रदर्शन की इजाजत नहीं है।

CBI द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं।

सड़क पर उतरे AAP कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प: दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर आप नेता काला रिबन बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान आप कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हो गई है। आप कार्यकर्ता दिल्ली से लखनऊ, भोपाल-नागपुर तक देशभर में सड़कों पर उतरकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

बिहार में आप का प्रदर्शन: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार करने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया।

पार्टी दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर भी धरना दे रही है। इस बीच, अर्धसैनिक बलों के साथ झड़प के बाद कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। उन्हें खदेड़ने के लिए कर्मियों ने लाठीचार्ज भी किया।

भोपाल में आप का प्रदर्शन: वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ भोपाल में आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने "जब-जब ज़ुल्मी ज़ुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से।" नारा लगाते नजर आए।

गुजरात में प्रदर्शन: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के ख़िलाफ़ Rajkot में Gujarat के कार्यकर्ताओं का BJP मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन। गुजरात पुलिस ने AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

पंजाब में आप का विरोध प्रदर्शन: जाब में भाजपा कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।

फतेहपुर बेरी थाने से पार्टी दफ्तर पहुंचे सभी आप नेता: वहीं, फतेहपुर बेरी थाने से आप नेताओं को छोड़ दिया गया है। जिसके बाद सभी नेता पार्टी ऑफिस पहुंच गए हैं। बता दें कि कल आप के 36 नेताओं को पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर हिरासत में लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com