सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र
सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र Raj Express

सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, विशेष सत्र के एजेंडे की मांगी जानकारी

कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के विशेष सत्र 2023 को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा और इन 9 मुद्दों पर चर्चा की मांग की है...

हाइलाइट्स :

  • आगामी 18 सिंतबर से संसद का विशेष सत्र शुरू

  • सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र

  • सत्र के दौरान 9 अन्य मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की

  • पत्र में विशेष सत्र के एजेंडे की भी जानकारी मांगी

दिल्‍ली, भारत। संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session 2023) आगामी 18 सिंतबर से शुरू होने वाला है, इससे इससे पहले विशेष सत्र के एजेंडे की जानकारी मांगने आज बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

सत्र के एजेंडे की जानकारी मांगी :

इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने इस पत्र में महंगाई, बेरोजगारी समेत 9 अन्य मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की है। अपने इस पत्र में उन्‍होंने कहा कि, संसद का विशेष सत्र विपक्ष से बिना किसी पूर्व चर्चा के बुलाया गया है और उन्होंने सत्र के एजेंडे की जानकारी भी मांगी है।

कांग्रेस ने अपने ट्वीट पर उनके पत्र को शेयर करते हुए लिखा- सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी जी का पीएम मोदी को लिखा पत्र है, जिसमें उन मुद्दों को संबोधित किया गया है जिन पर पार्टी आगामी विशेष संसदीय सत्र में चर्चा करना चाहती है।

इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद जयराम रमेश ने जानकारी दी और बताया कि, कल कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। हमने तय किया है कि हम संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेंगे। यह हमारे लिए जनता के मुद्दों को सामने रखने का मौका है और हर पार्टी अलग-अलग मुद्दों को सामने रखने की पूरी कोशिश करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com