निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया
निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कियाRaj Express

Suspended MP Protested : निलंबित सांसदों ने दिल्ली में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया

Protested in Front of Gandhi Statue : गुरुवार को 13 लोकसभा और 1 राज्यसभा सांसदों को कल शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।

हाइलाइट्स

  • निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा विरोध प्रदर्शन।

  • संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए किये गए निलंबित।

Protested in front of Gandhi statue : नई दिल्ली। विपक्षी सांसदों सहित निलंबित सांसदों ने शुक्रवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए गुरुवार को लोकसभा से कुल 14 सांसद (Member of Parliament) निलंबित किये गए हैं। इनमें कांग्रेस के पांच सांसद भी शामिल हैं।

दरअसल, बीते दिन गुरुवार को इन सभी सांसदों को अनियमित आचरण के लिए निलंबित किया गया। ये सभी सांसद 22 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र तक सदन की कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। निलंबित किये गए सांसदों में कांग्रेस के टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस जोथिमणि, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस सहित नौ विपक्षी सांसदों में बेनी बेहानन, वीके श्रीकंदन, मोहम्मद जावेद, पीआर नटराजन, कनिमोझी करुणानिधि, के. सुब्रमण्यम, एसआर पार्थिबन, एस वेंकटेशन और मनिकम टैगोर के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पेश किया था। इन्हें अनियमित आचरण के चलते शेष सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री ने निलंबन का ये प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा था। इसके बाद सदन में उपस्थित विपक्ष के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 14 सांसदों को संसद से निलंबित किए जाने पर कहा - कम से कम गृह मंत्री सदन में आएं और हमें (विपक्ष) 2-4 सवाल पूछने का मौका दें... रोज़ाना हम सदन में भाग लेते हैं और हमारी बात रखते हैं। एक भी दिन हमने सदन की कार्यवाही में बाधा नहीं डाली... सदन भाजपा का पार्टी ऑफिस नहीं है। सदन हम सबका है। ये लोग (भाजपा) जो चाहें वो कर रहे हैं। क्या हमें कोई मांग रखने का अधिकार नहीं है?... जब हम मांग करते हैं तो हमें माइक नहीं दिया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com