अनुच्छेद 370 पर SC के फैसले पर नेताओं के बयान
अनुच्छेद 370 पर SC के फैसले पर नेताओं के बयान RE

अनुच्छेद 370 पर SC के फैसले पर कोई निराश ताे कोई खुश- जेपी नड्डा, उमर अब्दुल्ला समेत इन नेताओं के आए बयान...

सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को संवैधानिक रूप से वैध ठहराए जाने के फैसले पर किसने क्‍या-क्‍या बयान दिए, यहां देखें...

हाइलाइट्स :

  • अनुच्छेद 370 हटाए जाने को को SC ने संवैधानिक रूप से वैध ठहराया

  • उमर अब्दुल्ला ने कहा, निराश हूं लेकिन हताश नहीं हूं, संघर्ष जारी रहेगा

  • भारतीय जनता पार्टी अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करती है: जेपी नड्डा

दिल्‍ली, भारत। सुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के मामले पर अपना फैसला सुना दिया है। ऐसे में अब बयानबाजी को दौर शुरू हो गया है। कोई सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश तो कोई निराश हुआ है। तो आइये देखते है सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को संवैधानिक रूप से वैध ठहराए जाने के फैसले पर किसने क्‍या-क्‍या बयान दिए है।

दरअसल, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''उच्चतम न्यायालय द्वारा धारा 370 के विषय में दिये गये फ़ैसले का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है। उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने धारा 370 और 35A को हटाने के लिए दिए गये निर्णय, उसकी प्रक्रिया और उद्देश्य को सही ठहराया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने जम्मू- कश्मीर को देश की मुख्य विचारधारा में जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया है, इसके लिए मैं और हमारे करोड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करते है।''

तो वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को संवैधानिक रूप से वैध ठहराए जाने पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "एक उम्मीद थी क्योंकि कई चीज़ों में हमने कहा था कि जो कोर्ट कहेगा वह आखिरी फैसला होगा... मैं बुनियादी तौर पर कहता हूं कि इसे खत्म करना ग़लत था। इसे करते वक्त जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों से पूछा नहीं गया। हम अदालत के खिलाफ नहीं जा सकते लेकिन इस फैसले से हम, जम्मू-कश्मीर के लोगों को अफसोस है।"

सुप्रीम कोर्ट ने बहुत बारीकी से हर एक चीज को देखा है। सभी परिस्थितियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट उस नतीजे पर पहुंची है। मैं फैसले का स्वागत करता हूं। मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रार्थना है कि जल्द से जल्द हमें राज्य का दर्जा दे दें। जरूरी नहीं है कि पहले चुनाव हो फिर राज्य का दर्जा मिले। चुनाव हो तो राज्य के लिए हो, केंद्र शासित प्रदेश के लिए क्यों हों। चुनाव सिंतबर तक कराने की बात कही गई है ये अच्छी बात है।

कांग्रेस नेता कर्ण सिंह

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैध ठहराए जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "निराश हूं लेकिन हताश नहीं हूं। संघर्ष जारी रहेगा। यहां तक पहुंचने में बीजेपी को दशकों लग गए. हम लंबी दौड़ के लिए भी तैयार हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com