इन महिलाओं ने संभाला PM मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट

PM नरेंद्र मोदी ने भी देश की महिलाओं को इस दिवस पर शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट से दिनभर सात महिलाएं अपनी जीवन यात्राएं साझा करेंगी।
इन महिलाओं ने संभाला PM मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट
इन महिलाओं ने संभाला PM मोदी का सोशल मीडिया अकाउंटSocial Media

राज एक्सप्रेस। आज यानी रविवार को पूरी दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि, उनके सोशल मीडिया अकाउंट से दिनभर सात महिलाएं अपनी जीवन यात्राएं साझा करेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट :

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई। नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं आज के लिए विदा लेता हूं। आज दिनभर सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा साझा करेंगी और संभवत: मेरे सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बातचीत करेंगी।"

सबसे पहले इस महिला ने संभाला PM मोदी का अकाउंट :

आज रविवार को पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट की कमान महिलाओं ने संभाल ली है। सबसे पहला स्नेहा मोहनदास को मौका मिला। स्नेहा ने तीन ट्वीट किए। स्नेहा ने खुद का परिचय देते हुए अपने काम के बारे में एक वीडियो शेयर किया। स्नेहा ने बताया कि, मैंने 2015 में चेन्नई बाढ़ के दौरान फूड बैंक की शुरुआत की थी।

इसका उद्देश्य भूख के खिलाफ लड़ना और देश को भूख से मुक्त करना है। मुझे अपनी मां से यह प्रेरणा मिली जो कि, उनके दादा के जन्मदिन या त्योहारों पर अनाथ बच्चों को घर लाकर खाना खिलाती थीं। मैंने फूड बैंक की शुरुआत फेसबुक पेज से की थी।

स्नेहा के बाद मालविका अय्यर को मिला मौका :

स्नेहा मोहन दास के बाद मालविका अय्यर ने पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट की जिम्मेदारी संभाली। मालविका जब 13 साल की थीं, तब उन्होंने बीकानेर बम ब्लास्ट में अपने हाथ खो दिए थे। मालविका ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में मालविका कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि, हाथों के अलावा मेरे पैर भी घायल हो गए थे। उन्होंने प्राइवेट कोचिंग सेंटर में पढ़ाई की। उन्हें फाइनल परीक्षा में 97 फीसदी अंक मिले। मालविका ने बताया कि, मैंने इसके बाद पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। मुझे राष्ट्रपति कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया है।

मालविका अय्यर स्नेहा के बाद आरिफा ने संभाला पीएम मोदी का अकाउंट:

तीसरे नंबर पर जम्मू कश्मीर की आरिफा ने पीएम मोदी का अकाउंट संभाला। आरिफा कश्मीर के पारंपरिक शिल्प के क्षेत्र में काम करती हैं। उन्होंने क्राफ्ट मैनेजमेंट सीखा है। उनका कहना है कि, "मैं कश्मीर में रहकर कश्मीर के लिए ही काम करना चाहती हूं। वो कश्मीर की शिल्पकला को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध करना चाहती हैं, जिसके लिए वो काम भी कर रही हैं।"

उन्होंने पीएम मोदी के अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है कि, "पीएम मोदी की इस पहल ने मेरा मनोबल बढ़ाया है और यह मुझे शिल्प की बेहतरी के साथ-साथ पूरे कश्मीर के कारीगरों के लिए कड़ी मेहनत करने में मदद करेगा। मुझे लगता है कि, अधिक महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने पर ध्यान केंद्रित करना और अन्य महिलाओं की मदद करना महत्वपूर्ण है।"

नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर इतने फॉलोवर्स :

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अकाउंट्स हैं। मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व नेताओं में शुमार हैं। टि्वटर पर उनके 5.33 करोड़, फेसबुक पर 4.4 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 3.52 करोड़ फॉलोवर्स हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर 3.2 करोड़ फॉलोवर्स हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com