प्रदूषण को कम करने दफ्तरों का समय होगा अब लचीला

नई दिल्लीः प्रदूषण के दिनों के दौरान दफ्तरों का समय लचीला करने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विशेषज्ञों से चर्चा की, ट्रैफिक जाम और प्रदूषण होगा कम।
प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार की नई योजना
प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार की नई योजनाSocial Media
Author:

राज एक्सप्रेस। सर्दियों के मौसम में और पराली जलने के दौरान वायु प्रदूषण कम करने और भारी ट्रैफिक जाम में कमी लाने के लिए दफ्तरों के समय को लचीला बनाने के मकसद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट यानी डब्ल्यूआरआई के सीईओ से मुलाकात की।

प्रदूषण से निपटने के लिए अपनाया नया तरीकाः

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण और पराली जलने की वजह से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार हर संभव कदम उठा रही है। इस स्थिति से निपटने के लिए हमने पहले ही एक कार्य योजना की घोषणा कर दी है। इसके अलावा ट्रैफिक जाम की वजह से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए हम दफ्तरों के समय को लचीला करने की योजना पर काम कर रहे हैं। ये एक ऐसा तरीका है जिसे पूरी दुनिया में आजमाया जा चुका है।

इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने की विशेषज्ञों से चर्चाः

बैठक में दिल्ली में दफ्तरों के समय को लचीला करने की योजना को लागू करने की तरकीब निकालने की चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ने ओपी अग्रवाल को आमंत्रित किया था। श्री अग्रवाल ट्रांसपोर्ट और अर्बन पॉलिसी इश्यूस के एक जाने-माने विशेषज्ञ हैं। आईएएस अधिकारी रह चुके अग्रवाल भारत सरकार में अर्बन ट्रांसपोर्ट डिवीजन के प्रमुख रह चुके हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने श्री अग्रवाल से अनुरोध किया कि वह सरकारी विभागों में दफ्तरों के समय को लचीला बनाने की एक योजना तैयार करें।

योजना में इंडस्ट्री एसोसिएसंश को शामिल करने की इच्छा जाहिरः

मुख्यमंत्री ने ये भी इच्छा जाहिर की है कि इस योजना में इंडस्ट्री एसोसिएसंश को भी शामिल किया जाए ताकि वे भी अपने यहां दफ्तरों के समय को लचीला बनाने की योजना को लागू कर सकें। मुख्यमंत्री के मुताबिक दफ्तरों में जाने और लौटने के समय में बहुत सारे लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं, इस वजह से दिल्ली के कई स्थानों पर बहुत जाम लगता है। हम ऐसी जगहों और रूट्स को चिह्नित करेंगे और इन रूट्स पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए दफ्तरों के समय को लचीला करने की योजना की संभावनाएं तलाशेंगे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने 25 सितंबर को दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करके उन्हें शहर में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से निपटने की अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी है।

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार कदमः

गौरतलब है कि शहर में वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में दिल्ली सरकार अनेक प्रभावी कदम उठा रही है। दिल्ली में 4 नवंबर से 15 नवंबर के बीच दोबारा ऑड-ईवन लागू किया जाएगा। इसके अलावा प्रदूषण कम करने के लिए 7प्वाइंट पराली पलूशन एक्शन प्लान लागू किया जा रहा है। दीवाली के मौके परएक मेगा लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को बिना पटाखे के त्योहार मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। लोगों को मुफ्त में मास्कबांटा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com