हाइलाइट्स
TMC नेता महुआ मोइत्रा ने आज सरकारी बंगला किया खाली।
संपदा निदेशालय ने बंगला खाली कराने भेजी थी टीम।
तीन दिन पहले जारी हुआ था नोटिस।
Mahua Moitra Vacates Government Residence : नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की नेता और लोकसभा से निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में अपना सरकारी आवंटित आवास खाली कर दिया है। संपदा निदेशालय की एक टीम तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के घर पहुंची और बंगला खाली कराया। इससे पहले महुआ मोइत्रा को दो बार सरकारी बंगला खाली करने के सम्बन्ध में नोटिस दिया गया था। लेकिन महुआ मोइत्रा ने आवास खाली नहीं किया था इसके बाद तीन दिन पहले एक और नोटिस जारी किया जिसमें मोइत्रा से कहा गया कि, बंगला खाली कराने के लिए टीम भेजी जाएगी।
गौरतलब है कि, निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा को इससे पहले बीते साल दिसंबर में लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित करने की वजह से 7 जनवरी तक बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था। इसके बाद 8 जनवरी को निदेशालय ने उनसे बंगला न खाली करने के लिए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा था। 12 जनवरी को उन्हें इस सिलसिले में एक और नोटिस दिया गया। तीन दिन पहले उन्हें भेजे नोटिस में का गया था कि,अगर मोइत्रा बंगला खाली नहीं करती हैं तो एक टीम भेजी जाएगी, जो सरकारी आवास का खाली कराया जाना सुनिश्चित करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।