TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को किया निलंबित
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को किया निलंबितRaj Express

अपमानजनक व्यवहार पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन पर एक्शन, राज्यसभा से किया सस्पेंड

राज्यसभा ने 'अपमानजनक व्यवहार' के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को निलंबित कर दिया है।

हाइलाइट्स :

  • संसद के शीतकालीन सत्र के शेष भाग से ओ'ब्रायन सस्पेंड

  • राज्यसभा ने ओ'ब्रायन को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया

  • ओ'ब्रायन पर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप है

दिल्ली, भारत। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, आज गुरुवार (14 दिसंबर) को उन्हें संसद के शीतकालीन सत्र के शेष भाग यानी 22 दिसंबर तक के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है।

राज्यसभा ने 'अपमानजनक व्यवहार' के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को सस्पेंड करने का प्रस्ताव पारित किया। राज्यसभा के सभापति के मुताबिक, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सदन के वेल में प्रवेश किया, नारे लगाए और सदन की कार्यवाही बाधित की। इसलिए उन्हें सत्र के बचे हुए दिनों के लिए निलंबित किया जाता है।

क्यों सस्पेंड किए गए ओ'ब्रायन :

दरअसल, टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को सस्पेंस क्यों किया गया, इस बारे में यह बात सामने आई है कि, वे सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे थे। इसी के कारण उन पर कार्रवाई करते हुए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया। संसद में आज कार्यवाही शुरू हुई तो ओ'ब्रायन ने राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा डालना शुरू किया, वे संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर चर्चा की मांग कर रहे थे। ऐसे में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद का नाम लेकर उन्हें तुरंत सदन से बाहर जाने का आदेश दिया और कहा, 'डेरेक ओ'ब्रायन तुरंत सदन छोड़े। सांसद का आचरण ठीक नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com