TMC सांसद महुआ मोइत्रा
TMC सांसद महुआ मोइत्राRE

एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए आवास से निकली TMC सांसद महुआ मोइत्रा, इस मामले में होगी पूछताछ

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा आज संसदीय आचार समिति (लोकसभा की एथिक्स कमेटी) के सामने पेश होने है, जिसके लिए महुआ मोइत्रा अपने आवास से रवाना हुईं।
Published on

हाइलाइट्स-

  • एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए आवास से निकली TMC सांसद महुआ मोइत्रा।

  • महुआ मोइत्रा पर लगे हैं कैश फॉर क्वेरी के आरोप।

  • आईटी मंत्रालय ने सांसद की आईडी दुबई में 49 बार लॉग-इन होने की पुष्टि की है।

दिल्ली, भारत। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा आज संसदीय आचार समिति (लोकसभा की एथिक्स कमेटी) के सामने पेश होने है, जिसके लिए महुआ मोइत्रा अपने आवास से रवाना हुईं। बता दें, निम्न सदन की आचार समिति ने 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में सांसद मोइत्रा को आज पेश होने के लिए कहा था। टीएमसी सांसद के खिलाफ लगे आरोपों के सिलसिले में आज कमेटी उनसे पूछताछ करेगी।

बता दें कि, महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने 'कैश फॉर क्वेरी' यानी 'संसदीय सवालों के बदले पैसे' के आरोपों लगाए हैं। महुआ की पेशी से पहले बुधवार को गृह, विदेश और आईटी मंत्रालय ने कमेटी को अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। इसमें आईटी मंत्रालय ने सांसद की आईडी दुबई में 49 बार लॉग-इन होने की पुष्टि की है।

बता दें, जानकारी के मुताबिक, महुआ मोइत्रा से तीन केंद्रीय मंत्रालयों से एथिक्स कमेटी को मिली रिपोर्ट और अन्य दस्तावेजों तथा सबूतों के आधार पर पूछताछ की जाएगी। गृह, सूचना प्रौद्योगिकी और विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट समिति के पास है। पैनल ने 26 अक्टूबर को हुई बैठक के बाद तीनों मंत्रालयों से जानकारी मांगी थी।

कमेटी ने गृह मंत्रालय से तृणमूल सांसद की पांच साल के दौरान विदेश दौरे और विदेश मंत्रालय ने इस दौरान उनकी गतिविधियों की जानकारी मांगी थी। दोनों मंत्रालयों ने इससे संबंधित रिपोर्ट दे दी है। अब इन सूचनाओं के आधार पर कमेटी तृणमूल सांसद से पूछताछ करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com