आज मयूर विहार में एक ओर स्कूल का शिलान्यास, CM केजरीवाल बोले- जितने समन भेजोगे, हमउतने स्कूल बनायेंगे

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट एक्‍स पर लिखा- अपने तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनायेंगे। आप अपना धर्म करो, हम अपना धर्म निभायेंगे।
आज मयूर विहार में एक ओर स्कूल का शिलान्यास, CM केजरीवाल बोले- जितने समन भेजोगे, हमउतने स्कूल बनायेंगे
आज मयूर विहार में एक ओर स्कूल का शिलान्यास, CM केजरीवाल बोले- जितने समन भेजोगे, हमउतने स्कूल बनायेंगेRaj Express

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल आज मयूर विहार में एक ओर स्कूल का शिलान्यास करेंगे

  • स्कूल के शिलान्यास से पहले CM अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया शेयर

  • CM अरविंद केजरीवाल का कहना, तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनायेंगे

दिल्‍ली, भारत। आज शुक्रवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल मयूर विहार में एक ओर स्कूल का शिलान्यास करेंगे। इससे ठीक पहले उन्‍होंने ED द्वारा बार-बार भेजे जा रहे समन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट जारी कर इस अंदाज में अपनी टिप्‍पणी दी है।

जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनायेंगे :

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट एक्‍स पर लिखा- तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनायेंगे। आप अपना धर्म करो, हम अपना धर्म निभायेंगे।

आज मयूर विहार में एक ओर स्कूल का शिलान्यास

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

बता दें कि, इससे पहले कल द्वारका क्षेत्र में एक और स्कूल की नई इमारत का शिलान्यास किया गया था और कहा था- आने वाले समय में इन स्कूलों में राष्ट्र निर्माण होगा और देश का भविष्य तैयार होगा। आज हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में जो क्रांति की है, वो देश के 75 साल के इतिहास में कभी नहीं हुई। हमें चाहे कोई कितना भी रोक ले लेकिन ये शिक्षा की क्रांति रुकने वाली नहीं, दिल्ली के हर बच्चे को शिक्षा के समान अवसर देना ही हमारा लक्ष्य है।

गाैरतलब है कि, दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए ईडी के पांच समन ठुकराने के बाद दिल्ली कोर्ट की ओर से CM अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया गया है। इस दौरान दिल्ली कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने को कहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com