दो देशों ने लगाया MDH & Everest मसालों पर बैन, Cancer के खतरे का किया दावा

हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (CFS) और सिंगापुर फूड एजेंसी (SFA) ने MDH & Everest मसालों पर बैन लगाने का आदेश दिया है।
MDH & Everest
MDH & EverestRE

हाइलाइट्स :

  • दो देशों ने लगाया MDH & Everest मसालों की बिक्री पर Ban

  • कैंसर के खतरे का किया दावा

  • दोनों ब्रांड्स के मसालों में जरुरत से ज्यादा कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड

राज एक्सप्रेस। हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (CFS) और सिंगापुर फूड एजेंसी (SFA) ने MDH & Everest मसालों पर बैन लगाने का आदेश दिया है। हांगकांग ने लोकप्रिय भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड और एवरेस्ट फ़ूड प्रोडक्ट्स कई मसाला मिश्रणों में कैंसर पैदा करने वाले कार्सिनोजेनिक कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड (Pesticide Ethylene Oxide) की कथित पहचान के बाद इनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। सिंगापुर ने पिछले सप्ताह एवरेस्ट के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की थी, जिसमें एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा अनुमेय सीमा से अधिक होने का आरोप लगाया गया था।

क्यों किया बैन ?

खाद्य और पर्यावरण स्वच्छता विभाग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (CFS) की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि "कई प्रकार के प्रीपैकेज्ड मसाला मिश्रण उत्पादों के नमूनों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया। इन मसालों के उपयोग या बिक्री तुरंत बंद कर देनी चाहिए।"इन उत्पादों में MDH का मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला मिश्रित मसाला पाउडर और करी पाउडर मिश्रित मसाला पाउडर और Everest का फिश करी मसाला शामिल हैं।

सीएफएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि "खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेष नियमन (Pesticide Residues in Food Regulation) के अनुसार, मानव उपभोग के लिए कीटनाशक अवशेषों वाला भोजन केवल तभी बेचा जा सकता है, जब भोजन का सेवन खतरनाक या स्वास्थ्य के लिए हानिकारक न हो।" सीएफएस ने विक्रेताओं को प्रभावित उत्पादों को स्टॉक्स से हटाने का आदेश दिया और एक जांच शुरू की है।

आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है कि किसी भारतीय मसाला ब्रांड को विदेश में कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। 2023 में, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने साल्मोनेला (Salmonella) के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद एवरेस्ट खाद्य उत्पादों को वापस बुलाने का आदेश दिया। (MDH & Everest)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com