केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी की पत्रकार वार्ता।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी की पत्रकार वार्ता। Raj Express

दिल्ली में बढ़ी टैंकर माफिया की ताकत, पानी की आपूर्ति के लिए वसूलते है 10 हजार रु : केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी

Union Minister Meenakshi Press conference : इस बार घोटाले में जल का ब्यौरा बोर्ड सामने आया है उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ गई, मीटर बढ़ गए और खपत बढ़ गई लेकिन कमाई कम हो गई FDR भी गायब हो गए।

Union Minister Meenakshi Lekhi Press Conference : दिल्ली। जब शीला दीक्षित की सरकार थी तो वे "टैंकर माफिया" चिल्लाकर सत्ता में आए थे। वह "टैंकर माफिया" आज भी काम कर रहा है क्योंकि जहां भी उन्होंने पानी की पाइप-लाइन नहीं बिछाई है, वहां पानी के टैंकर लोगों से पानी की आपूर्ति करने के लिए 10,000 रुपये वसूलते हैं। ऐसे कई क्षेत्र हैं जहाँ टैंकर माफिया की ताकत कम नहीं हुई है बल्कि बढ़ी है। यह बात केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को दिल्ली के भाजपा कार्यालय में पत्रकों को सम्बोधित करते हुए कही है।

दिल्ली की जनता लगातार धोखा खा रही : केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी भ्रष्टाचारियों को जहां चाहे लूटने की छूट दे दी है। नतीजतन दिल्ली की जनता लगातार धोखा खा रही है...इस बार घोटाले में जल का ब्यौरा बोर्ड सामने आ गया है उपभोक्ताओं की संख्या (बोर्ड के अंतर्गत) बढ़ गई, मीटर बढ़ गए और खपत बढ़ गई लेकिन कमाई कम हो गई एफडीआर भी गायब हो गए। तो, पैसा कहां गया?

हाय तौबा, हाय अल्लाह' है केजरीवाल ने किया एक नया घोटाला' : केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि बैंक और दिल्ली जल बोर्ड के वित्तीय विवरण में 166 करोड़ रुपये का अंतर है उन्होंने बैंक खातों में पैसा जमा करने का दावा किया है लेकिन वे बैंक विवरण में मेल नहीं खाते हैं।" दिल्ली जल बोर्ड में विभिन्न मदों के तहत 3,753 रुपये का घोटाला हुआ है। 2017-18 से 2022-23 तक उनके द्वारा किए गए कार्यों के सभी विवरण गायब हैं अंततः यह 'हाय तौबा, हाय अल्लाह' है केजरीवाल ने किया एक नया घोटाला''।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com