शिक्षा पर राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा का निर्देश-पत्र जारी करेंगे धर्मेन्द्र प्रधान

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) के आधिकारिक निर्देश पत्र का शुक्रवार को शुभारंभ करेंगे।
शिक्षा पर राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा का निर्देश-पत्र जारी करेंगे धर्मेन्द्र प्रधान
शिक्षा पर राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा का निर्देश-पत्र जारी करेंगे धर्मेन्द्र प्रधानSocial Media

नई दिल्ली। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) के आधिकारिक निर्देश पत्र का शुक्रवार को शुभारंभ करेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 में चार क्षेत्रों-स्कूल शिक्षा, बचपन में आरंभिक देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई), अध्यापक शिक्षा और प्रौढ़ शिक्षा में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की एनसीएफ विकसित करने की सिफारिश की गयी है।

शिक्षा मंत्रालय की एक रपट के अनुसार राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा जारी किए जाने के इस अवसर पर कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.अश्वत नारायण सी.एन, कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ.बी.सी. नागेश, राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा की राष्ट्रीय संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. के. कस्तूरीरंगन, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय में सचिव अनीता करवाल और राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक प्रोफेसर डी. पी. सकलानी उपस्थित रहेंगे।

इनके विकास के लिए जानकारी प्रदान करने के लिए, तीन श्रेणियों-पाठ्यक्रम और अध्यापन, महत्वपूर्ण मुद्दों, प्रणालीगत परिवर्तनों और सुधारों पर ध्यान केन्द्रित कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य पर आधारित 25 विषयों की पहचान की गई है। शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि आधिकारिक निर्देश पत्र एनसीएफ की विकास प्रक्रिया, इसकी अपेक्षित संरचना एवं उद्देश्यों और एनईपी 2020 के कुछ बुनियादी सिद्धांतों का वर्णन करता है जो चार एनसीएफ के विकास की जानकारी देंगे। एनसीएफ को एक सहयोगी और परामर्शी प्रक्रिया के माध्यम से तैयार किया जा रहा है, जो जिले से शुरू होकर राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर तक है। 'राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के विकास के लिए स्थिति पत्रों के दिशा-निर्देश' इस आधिकारिक निर्देश पत्र का एक अभिन्न अंग है।

मंत्रालय के अनुसार इंटरनेट प्रौद्योगिकी मंचों और मोबाइल ऐप की मदद से स्कूल / जिला / राज्य स्तर पर बेहद व्यापक परामर्श के साथ पाठ्यक्रम ढांचे की पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से पूरी की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com