अंडमान-निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके
अंडमान-निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटकेSocial Media

अंडमान-निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मापी गई 4.9 तीव्रता

Earthquake in Andaman and Nicobar: अंडमान-निकोबार से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, अंडमान-निकोबार में आज शुक्रवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Earthquake in Andaman and Nicobar: अंडमान-निकोबार से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, अंडमान-निकोबार में आज शुक्रवार की दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के तेज झटकों से यहां की धरती कांप उठी। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने दी है।

जानकारी के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीप में भूकंप के झटके आज दोपहर 12 बज कर 43 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद यहां हड़कंप मच गया और लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र डिगलीपुर से 108 किमी दूर उत्तर पूर्व में बना था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है। इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। हालांकि, भूकंप से फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप की स्थिति में क्या करें, क्या न करें:

  • भूकंप आने पर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।

  • भूकंप के झटके महसूस बंद होने तक बाहर ही रहें।

  • यदि आप गाड़ी चला रहे हो तो, गाड़ी को रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।

  • पुल या सड़क पर जाने से बचें।

  • भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।

  • यदि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते तो, घर के किसी कोने में चले जाएं।

  • घर में कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।

  • भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें।

क्यों आता है भूकंप :

वहीं, अगर भूकंप आने के कारणों के बारे में बात करे, तो धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती है। इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है, जिसे टैक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये टैक्टोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर कंपन करती रहती हैं और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपित हो जाती हैं, तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com