Odisha Accident: ओडिशा में दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत, 7 जख्मी
हाइलाइट्स :
ओडिशा में क्योंझर जिले में एनएच-20 पर दर्दनाक सड़क हादसा
हादसे में 8 लोगों की मौत, जबकि 5 बुरी तरह से जख्मी
सवारियों से भरी वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी
Odisha Accident: ओडिशा से आज शुक्रवार तड़के दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो जाने की खबर है, जबकि 7 लोग जख्मी हो गए है।
क्योंझर जिले में एनएच-20 पर हुआ हादसा :
बताया जा रहा है कि, यह सड़क हादसा ओडिशा के क्योंझर जिले में एनएच-20 पर हुआ। यहां एक सड़क किनारे ट्रक खड़ा था, जिसमें सवारियों से भरी एक वैन ट्रक में जा घुसी। हादसा उस वक्त हुआ, जब पोदामारी गांव से 20 लोग वैन में सवार होकर जिले के मां तारिणी मंदिर जा रहे थे। तभी यह घटना हो गई और हादसा इतना भयंकर था कि, वैन के परखच्चे उड़ गए।
इस दौरान हादसे के बारे में पता चलते ही बालीजोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची पहुंची और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। सभी मृतक गंजम के दिगपहांडी के रहने वाले बताए जा रहे है।
घटना के बारे में क्योंझर के एसपी कुसलकर नितिन दगुडु ने कहा, "20 लोगों से भरी वैन तेज रफ्तार से जा रही थी और इसी दौरान ये ट्रक से जा भिड़ी। चूंकि कोहरा था तो संभावना है कि वैन के ड्राइवर ने ट्रक को नहीं देख पाया होगा।"
पुलिस के मुताबिक, इस वैन में दो परिवारों और इनके पड़ोस में रहने वाले लोग मां तारिणी के दर्शन करने के लिए गुरुवार (30 नवंबर) को रात के समय अपने घर से निकले थे, शुक्रवार (01 दिसंबर) की सुबह 5 बजे के आसपास ये दर्दनाक हादसा हो गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।