Jharkhand News
Jharkhand NewsRE

Jharkhand News: क्यों बिंदी बनी छात्रा की आत्महत्या का कारण और क्यों शिक्षिका बनी भक्षिका?

Jharkhand News: दसवीं कक्षा की छात्रा के माथे पर बिंदी लगाकर स्कूल जाने पर शिक्षिका ने मारा छात्रा को थप्पड़, छात्रा ने की पंखे से लटककर आत्महत्या। बाल अधिकार संरक्षण आयोग करेगा इसकी जांच।

हाइलाइट्स :

  • धनबाद के सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्रा द्वारा बिंदी लगाने पर भड़की शिक्षिका।

  • शिक्षिका ने छात्रा को मारा थप्पड़ और किया अपमानित।

  • छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस ने दर्ज़ की प्राथमिकी।

  • बाल अधिकार संरक्षण आयोग लेगा घटना का संज्ञान

राज एक्सप्रेस। झारखंड राज्य के धनबाद शहर (Dhanbad) के सेंट जेवियर्स स्कूल (St. Xavier's School) की दसवीं की छात्रा, माथे पर बिंदी (Bindi) लगाकर स्कूल जाने पर उसकी शिक्षिका नाराज हो गई। प्रार्थना के दौरान शिक्षिका ने छात्रा से बिंदी लगाने का कारण पूछा था। शिक्षिका के सवाल पर छात्रा ने उल्टा-सीधा जवाब दिया। इस पर शिक्षिका ने छात्रा को एक थप्पड़ जड़ दिया। छात्रा की स्कूल यूनिफॉर्म से एक सुसाइट नोट (Suicide Note) भी मिला है। शिक्षिका ने छात्रा को थप्पड़ मारा एवं सभी बच्चों के सामने अपमानित भी किया। जब बच्ची के परिजनों ने मामले की जानकारी हेडमास्टर को दी तो उन्होंने आरोप को बेबुनियाद बताया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय बच्ची को ही स्कूल से निष्कासित (Expelled) कर दिया। घर पहुंचकर लड़की ने पंखे से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मामला सोमवार यानी 10 जुलाई का है।

 झारखंड राज्य के धनबाद शहर
झारखंड राज्य के धनबाद शहरRE

दायर हुई FIR और बाल अधिकार संरक्षण आयोग करेगा इसकी जांच :

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने घटना का संज्ञान लेने की बात कही है। बाल अधिकार संस्था के चेयरमैन प्रियांक कानूनगो (Priyank Kanoongo) ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा है कि वह अपने स्तर पर मामले की जांच करने के लिए जल्द ही धनबाद के स्कूल का दौरा करेंगे। इस संबंध में जिले के तेतुलमारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है। पुलिस ने आरोपी शिक्षिका सिंधु झा और हेडमास्टर आरके सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है।

प्रियांक कानूनगो
प्रियांक कानूनगोRE

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष को जवाब देते हुए, झारखंड के धनबाद स्थित बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी (Uttam Mukherjee) ने कहा कि "घटना सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है ।यह एक गंभीर मामला है। स्कूल सीबीएसई (CBSE) बोर्ड से भी संबद्ध नहीं है। मैंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को बता दिया है। मैं आज पीड़ित परिवार से मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।"

 उत्तम मुखर्जी
उत्तम मुखर्जीRE

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com