Rahul Gandhi
Rahul GandhiRE

पीएम मोदी और सीएम पटनायक ने ओडिशा को 'PAANN' दिया- Rahul Gandhi

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में Rahul Gandhi ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और बीजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम पटनायक ने ओडिशा को 'PAANN' दिया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • ओडिशा के केंद्रपाड़ा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी और सीएम पटनायक पर साधा निशाना

  • कहा - पीएम मोदी और सीएम पटनायक ने की Odisha को 'PAANN' दिया

  • लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से ओडिशा में आम चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है

केंद्रपाड़ा, ओडिशा। ओडिशा के केंद्रपाड़ा में विधानसभा और आम चुनाव के लिए प्रचार करने आए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और बीजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम पटनायक ने की ओडिशा को 'PAANN' दिया है। राहुल ने आगे भाजपा और बीजेडी पर आरोप लगते हुए कहा था कि जिस तरह तेलंगाना में भाजपा और बीआरएस की शादी हो गयी थी वैसे ही ओडिशा में बीजेडी और भाजपा का अनौपचारिक गठबंधन है।

आपको बता दें कि, ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ राज्य के विधानसभा चुनाव भी होने है। लोकसभा चुनाव के लिए अब तक हुए दोनों चरणों में ओडिशा की एक भी सीट पर मतदान नहीं हुआ है। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा सीटों पर मतदान 4 चरणों यानि चौथे, पांचवे, छठवें और सातवें चरण में होने है। केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट पर सातवें चरण यानि 1 जून को मतदान होना है।

पीएम मोदी और सीएम पटनायक ने की ओडिशा को 'PAANN' दिया : राहुल गांधी

केंद्रपाड़ा में न्याय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेडी और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि "दिल्ली और ओडिशा में एकसाथ चुनाव हो रहे है। जैसे नरेंद्र मोदी ने चंद लोगों की सरकार दिल्ली में चलाई, वैसे ही नवीन जी (CM Naveen Patnaik) यहां कुछ चुनिंदा लोगों की सरकार चलाते हैं। जिस तरह तेलंगाना में भाजपा और बीआरएस की शादी हो गयी थी उसी तरह ओडिशा में BJP-BJD की शादी हो चुकी है।" राहुल ने आगे कहा कि "दिल्ली वाले अंकल' और नवीन बाबू ने इस शादी में ओडिशा की जनता को 'PAANN' दिया है। PAANN मतलब? PA- पांडियन, A- अमित शाह, N- नरेंद्र मोदी, N- नवीन पटनायक। इन्होंने मिलकर आपका धन चोरी किया है।"

तेलंगाना के जैसे ओडिशा में भी गठबंधन को हराएंगे : राहुल गांधी

पिछले साल दिसंबर में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर बात करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया की जिस तरह तेलंगाना में भाजपा और बीआरएस के अनौपचारिक गठबंधन को हराया था वैसे ही ओडिशा में बीजेडी और भाजपा गठबंधन को कांग्रेस को कांग्रेस हराएगी।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी और बीआरएस की शादी थी, उनकी रोज वाहा बारात निकलती थी और ड्रामा होता था। कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में दिखा दिया कि बीजेपी और बीआरएस एक हैं और अगर कोई विपक्ष का काम कर रहा है तो वह कांग्रेस पार्टी है। हमने 5 गारंटी दी, जिससे तेलंगाना के गरीब लोगों को सीधे उनके बैंक खातों में पैसा दिया गया। नतीजा यह हुआ कि बीआरएस हार गई और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीता और सरकार बनाई। उसी तरह हम ओडिशा में भी बीजेडी और भाजप में हुई शादी वाले गठबंधन को हराएंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com