शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन- सील की करोड़ों की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर बड़ा एक्शन लेते हुए आज उनकी करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया है।
शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन- सील की करोड़ों की संपत्ति
शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन- सील की करोड़ों की संपत्तिSocial Media

महाराष्‍ट्र, भारत। देश के कई राज्‍यों में घोटाले जैसी खबर कई बार सामने आती है, इसी तरह पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामला सामने आया था और आज मंगलवार को इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) पर बड़ा एक्शन लिया है। और उनकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गयी है।

संजय राउत के कई फ्लैट कुर्क :

मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके कई फ्लैट कुर्क कर दिए हैं, जिसमें अलीबाग प्लॉट और दादर व मुंबई में एक-एक फ्लैट शामिल हैं। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) जानकारी देते हुए बताया कि, ''उसने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की संपत्ति कुर्क की है।''

संजय राउत ने किया ट्वीट :

तो वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से लिए गए इस एक्‍शन के बाद शिवसेना नेता संजय राउत का एक ट्वीट भी सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा करते हुए लिखा, 'असत्यमेव जयते!!'

क्या मैं विजय माल्या, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी या अंबानी-अदानी हूं? चाहे हमारी प्रोपर्टी जब्त हो, गोली मारो या जेल भेजो हम नहीं डरेंगे। 2 साल से चुप बैठाने की कोशिश है, चुप बैठा क्या? जिसको फुदकना है, नाचना है नाचने दो। आगे पता चलेगा कि सच क्या है और झूठ क्या है:

शिवसेना नेता संजय राउत

स्कैम मामले में संजय के करीबी का नाम भी सामने आया :

बता दें कि, इससे पहले 1,034 करोड़ के पत्रा चाल लैंड स्कैम मामले में संजय राउत के करीबी प्रवीन राउत का नाम सामने आया था, जिन्हें ED गिरफ्तार कर चुकी है। इतना ही नहीं इस मामले कुछ समय पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखा था, जिसमें दावा किया गया था कि, ''1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके और उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों के खिलाफ अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com