NEET Exam 2021 : नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की परीक्षा के आयोजन की घोषणा

नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस साल की 'नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा' (NEET) 2021 की परीक्षा के आयोजन को लेकर नए घोषणा कर दी है।
NEET Exam 2021 : नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की परीक्षा के आयोजन की घोषणा
NEET Exam 2021 : नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की परीक्षा के आयोजन की घोषणाSocial Media

NEET Exam 2021 : जैसा की सभी जानते हैं डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए पहले स्टूडेंट्स को NEET की परीक्षा देना पड़ती है। इन्हीं के आधार पर वह अच्छे कॉलेजों में एडमिशन पाते हैं, परंतु पिछले साल कोरोना के चलते NEET की परीक्षा स्थगित करने की काफी मांग उठी थी, लेकिन इन्हें रद्द नहीं किया गया था। वहीं अब इस साल की 'नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा' (NEET) 2021 की परीक्षा के आयोजन को लेकर नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने घोषणा कर दी है।

नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री की घोषणा :

दरअसल, नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देशभर में 'नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा' (NEET) आयोजित कराने को लेकर आज यानि सोमवार को बड़ी घोषणा की है। नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET 2021 की परीक्षा की तारीख की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा ट्वीट करके की है। प्रधान ने ट्वीट किया है कि,

'चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट यूजी 2021 की परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट (UG) 2021 देशभर में 12 सितंबर 2021 को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार शाम 05 बजे से एनटीए की वेबसाइट के माध्यम से शुरू हो जाएगी। सामाजिक दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 2020 में उपयोग किए गए 3862 केंद्रों से बढ़ाई जाएगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए, परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा। एंट्री और एग्जिट के दौरान समय स्लॉट, कॉन्टैक्टलेस रजिस्ट्रेशन, उचित सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने आदि को भी सुनिश्चित किया जाएगा।'

धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री

इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया :

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होने की जानकारी देते हुए बताया है कि, 'नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG) की आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 13 जुलाई, 2021 को शाम 05 बजे से शुरू होगी। उम्मीदवार आवेदन विवरण के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की वेबसाइट  neet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com