मिस्त्र के राष्ट्रपति का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत
मिस्त्र के राष्ट्रपति का राजकीय सम्मान के साथ स्वागतSocial Media

राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत

गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे, यहां राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका स्वागत किया।

दिल्‍ली, भारत। भारत में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के सेलिब्रेशन के एक दिन पहले आज विदेश से मुख्‍य अतिथि भारत आ चुके है। इस साल गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति है। इसके मद्देनजर मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी आज 25 जनवरी को भारत दौरे पर है, इस दौरान वे आज सुबह दिल्‍ली के राष्ट्रपति भवन पहुंचे, तो यहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया।

मिस्त्र के राष्ट्रपति का राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने किया स्‍वागत :

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के राष्ट्रपति भवन पहुंचने के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका भव्‍य स्वागत किया। इसके बाद दिल्ली में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। अब आगे के कार्यक्रम की शुरूआत होगी। तो वहीं, राष्ट्रपति सिसी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने वाले मिस्र के पहले राष्ट्रपति होंगे।

यह है कार्यक्रम का शेड्यूल-

  • राष्ट्रपति अल सीसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज अहम बातचीत होनी है, जिसमें कारोबार, रक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के बीच हैदराबाद हाउस में भी अहम बैठक होगी, जिसमें दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने पर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी बात हो सकती है।

  • मिली जानकारी के अनुसार, मिस्त्र ने भारत से कई रक्षा उपकरण और युद्ध विमान खरीदने में रुचि दिखाई है। ऐसे में दोनों देशों के बीच युद्धक विमानों का इंजन बनाने को लेकर सहयोग पर भी बातचीत हो सकती है।

  • इसके अलावा आज होने वाली इन दोनों नेताओं की बैठक में दोनों देशों के बीच आधा दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। 

बता दें कि, मिस्र राष्ट्रपति सिसी बीते दिन मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे थे, तब राज्य मंत्री (विदेश) राजकुमार रंजन सिंह ने उनकी अगवानी की थी। तो वहीं, मिस्र राष्ट्रपति सिसी के भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का भारत में गर्मजोशी से स्वागत है. हमारे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आपकी भारत की ऐतिहासिक यात्रा सभी भारतीयों के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com