केरल : एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

केरल में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस मामले में पायलट ने अपनी सूझबूझ से काम किया इसलिए एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानिए क्या है पूरा मामला...
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंगSocial Media

केरल। कई बार विमान में कोई घटना घट जाने या किसी अन्य कारण के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ती है। ऐसा ही केरल में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस मामले में पायलट ने अपनी सूझबूझ से काम किया इसलिए एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानिए क्या है पूरा मामला...

फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग :

दरअसल, आज यानि शुक्रवार को केरल में शारजाह से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ी। खबरों की मानें तो इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर कराई गई। पायलट ने बताया कि, विमान में उड़ान के दौरान गंभीर तकनीकी खराबी का पता चला तब ही विमान को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे में लैंड कराने का फैसला तुरंत ही लेना पड़ा। इस विमान में 104 यात्री सवार थे। पायलट की सूझबूझ से सभी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। इस प्रकार पाटलट ने विमान को हादसे का शिकार होने से बचा लिया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दी जानकारी :

पायलट ने ही बताया है कि, एयर इंडिया एक्सप्रेस का यह विमान संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर से केरल के कालीकट जा रहा था तब ही विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जो समय रहते पायलट को पता चल गई। उसके तुरंत बाद पायलट ने विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'विमान ने उड़ान के दौरान कुछ तकनीकी खराबी हो गई थी जिसकी वजह से विमान की रास्ते में ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट की तरफ से मिली जानकारी के बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत दी गई। सभी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को हवाई अड्डे पर उतारा गया। एयर इंडिया IX 1346 विमान बाल-बाल बच सका। शुक्रवार दोपहर 1 बजे हवाई अड्डे पर इसकी लैंडिंग हुई थी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com