गगनयान का प्रक्षेपण स्थगित
गगनयान का प्रक्षेपण स्थगितRaj Express

उड़ान भरने से 5 सेकंड पहले इंजन प्रज्वलित होने में विफल, प्रक्षेपण स्थगित : सोमनाथ

हम इस विसंगति को दूर करने के बाद जल्द ही वापस आएँगे कि ऑनबोर्ड कंप्यूटरों ने इंजन को प्रज्वलित क्यों नहीं किया।

हाइलाइट्स :

  • गगनयान मिशन की पहली परीक्षण उड़ान टीवी-डी1 शार रेंज में उड़ान भरने से सिर्फ पांच सेकंड पहले रोक दी गई।

  • इंजन इग्निशन नहीं हो सका।

  • खराबी को दूर करने के बाद जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।

श्रीहरिकोटा, आन्ध्र प्रदेश। व्हीकल एबॉर्ट सिस्टम का परीक्षण करने के लिए मानव रहित गगनयान मिशन की पहली परीक्षण उड़ान टीवी-डी1 यहां शार रेंज में उड़ान भरने से सिर्फ पांच सेकंड पहले रोक दी गई। इसरो अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ एस. ने कहा कि इंजन इग्निशन नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि खराबी को दूर करने के बाद जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।

प्रक्षेपण के पहले निर्धारित समय सुबह आठ बजे को 45 मिनट आगे बढायें जाने के बाद बाद मिशन नियंत्रण केंद्र के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वचालित प्रक्षेपण क्रम शुरू किया गया था लेकिन प्रक्षेपण का प्रयास आज नहीं हो सका।

उन्होंने कहा, “स्वचालित प्रक्षेपण अनुक्रम सुचारू था, लेकिन इंजन का प्रज्वलन नहीं हुआ।” उन्होंने कहा कि प्रक्षेपण यान सुरक्षित है।

उन्होंने कहा, “हम प्रक्षेपण यान तक पहुंचेंगे और इंजन के न जलने के बारे में अध्ययन करेंगे।”
डॉ. सोमनाथ ने कहा, “हम इस विसंगति को दूर करने के बाद जल्द ही वापस आएँगे कि ऑनबोर्ड कंप्यूटरों ने इंजन को प्रज्वलित क्यों नहीं किया।”

उन्होंने कहा, “लॉन्च को पुनर्निर्धारित किया गया है और जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com