PM मोदी ने दी सभी को इंजीनियर दिवस की बधाई
PM मोदी ने दी सभी को इंजीनियर दिवस की बधाईSocial Media

Engineer’s day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सभी को इंजीनियर दिवस की बधाई, कही यह बात

Engineer’s day 2022: आज गुरुवार15 सितंबर को इंजीनियर दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी को बधाई दी है।

Engineer’s day 2022: आज गुरुवार15 सितंबर को इंजीनियर दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 15 सितंबर को अभियंता दिवस मनाया जाता है। इसी दिन भारत के महान अभियंता और भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Mokshagundam Visvesvaraya) का जन्मदिन आता है। वह भारत के महान इंजीनियरों में से एक थे। इस दिवस का आयोजन भारत के महान इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया के योगदान को सम्मान देने के लिए किया जाता है। इंजीनियर दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बधाई दी है।

नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए सभी को Engineers Day की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, "सभी इंजीनियरों को Engineers Day की बधाई। हमारा देश धन्य है कि, हमारे पास कुशल और प्रतिभाशाली इंजीनियरों का एक पुल है जो राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। हमारी सरकार अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों के निर्माण सहित इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए काम कर रही है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में बताया कि, "Engineers Day पर, हम सर एम विश्वेश्वरैया के अभूतपूर्व योगदान को याद करते हैं। वह भविष्य के इंजीनियरों की पीढ़ियों को खुद को अलग करने के लिए प्रेरित करते रहें। मैं पिछले #MannKiBaat कार्यक्रमों में से एक का एक अंश भी साझा कर रहा हूं, जहां मैंने इस विषय पर बात की थी।"

आपको बता दें कि, इंजीनियर दिवस तत्कालीन मैसूर साम्राज्य के दीवान एम. विश्वेश्वरैया की जयंती के मौके पर मनाया जाता है, जिन्हें इंजीनियरिंग क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्यों के लिए जाना-जाता था। इंजीनियर्स डे देश के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को ही समर्पित है। आधुनिक भारत के बांधो, जलाशयों और जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में उन्होंने काफी अहम योगदान दिया था। उनके इस योगदान के सम्मान में भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com