बुधवार को किसान करेंगे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन

भारत के 200 किसान संगठन, फसल का उचित मूल्य न मिलने और खाद, बीज, डीजल आदि के दाम बढ़ने को लेकर बुधवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बुधवार को किसान करेंगे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन
बुधवार को किसान करेंगे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनSocial media

राजएक्सप्रेस। देश के 200 किसान संगठन कृषि लागत दर, खाद, कीटनाशक, बीज एवं डीजल के दामों के बढ़ोतरी के खिलाफ कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच बुधवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अनजान ने यह जानकारी एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के इस दौर में रबी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तो दूर बाजार में उन्हें औने-पौने दामों पर बेचना पड़ा। कोरोना महामारी के चलते फलों, सब्जियों, दलहन, तिलहन को बाजार के अंदर लागत दर से नीचे बेचने पर मजबूर होना पड़ा। इस बात को ध्यान में रखकर देश के 200 किसान संगठन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तहत राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन खेत, खलिहान , गांव तथा सड़कों पर करेंगे।

श्री अनजान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चार किस्तों में जारी 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज में किसानों और ग्रामीण किसानों, खेत मजदूरों, ग्रामीण भारत के लिए कुछ नहीं बल्कि राहत के नाम पर किसानों पर कर्ज लादा जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि किसानों के ऊपर सहकारी, सरकारी और निजी साहूकारों के कर्जा माफ किया जाए । खरीद के लिए अत्यंत कम दामों पर बीज, खाद, कीटनाशक की सप्लाई की जाए। जीरो परसेंट पर किसानों को बैंक से कर्ज लेने की राहत दी जाए एवं डीजल के दाम दस रुपए प्रति लीटर से अधिक ना हो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में निधि को बढ़ाकर 18000 रुपये प्रति वर्ष किया जाए।

उन्होंने कहा कि देश के किसान उपरोक्त मांगों को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे एवं इन मांगों की आवाज उठाते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए प्रदर्शन आयोजित कर ब्लॉक, तहसील, जिला स्तर पर तथा राज्य के मंत्रियों को प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन भी देंगे।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com