राजस्थान में निवेश के लिए अनुकूल माहौल : उषा
राजस्थान में निवेश के लिए अनुकूल माहौल : उषाSocial Media

राजस्थान में निवेश के लिए अनुकूल माहौल : उषा

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने निवेशकों के लिए अनुकूल नीति और योजनाओं के कारण राजस्थान को निवेश के लिए बेहतरीन प्रदेश बताते हुए कहा है कि अनुकूल एवं सरल नीति से राज्य में निवेश का सकारात्मक माहौल बना है।

जयपुर। राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने निवेशकों के लिए अनुकूल नीति और योजनाओं के कारण राजस्थान को निवेश के लिए बेहतरीन प्रदेश बताते हुए कहा है कि अनुकूल एवं सरल नीति से राज्य में निवेश का सकारात्मक माहौल बन गया है और निवेशक निवेश के लिए आकर्षित हुए हैं।

श्रीमती शर्मा आज यहां उद्योग विभाग की ओर से आयोजित स्टेट एंपावर्ड कमेटी की 38वीं बैठक मेें बोल रही थीं। बैठक में विभिन्न ऊर्जा, कृषि, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टेक्सटाइल, निर्माण, सोलर पावर जैसे क्षेत्रों के 85 हजार 380 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट से संबंधित प्रपोजल पर विस्तार से चर्चा हुई है।

मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम- 2019(रिपस) के तहत स्पेशल पैकेज देकर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में निवेश, विकास की संभावनाओं के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाएगा। इस अवसर पर एज्यूरे पावर, एक्सेस एनर्जी वेंचर्स, ओकाया ईवी, ओकाया ग्लोबल चार्जिंग सॉल्यूशन, डेकिन एयर कंडीशनिंग, जेलेन पार्क प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों ने प्रदेश में निवेश के लिए अपना प्रपोजल प्रस्तुत किया। निवेशकों ने राज्य सरकार की नीतियों पर विश्वास व्यक्त किया।

उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने बताया कि बैठक में जिन प्रपोजल पर चर्चा की गई है उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता वाली बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट समिति में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप प्रदेश में सतत विकास की नई संभावनाएं तलाशने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बैठक में चर्चा किए गए प्रोजेक्ट्स अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र मे कारगर सिद्ध होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com