BJP नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज
BJP नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे के खिलाफ मुंबई में FIR दर्जSocial Media

बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज, ये है वजह

हाल ही में खबर आई है कि, बीजेपी (BJP) नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) और उनके बेटे नील सोमैया (Neil Somaiya) के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज किया गया है।

राज एक्सप्रेस। बीजेपी (BJP) नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) और उनके बेटे नील सोमैया (Neil Somaiya) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज किया गया है। दोनों पर आईएनएस विक्रांत को बचाने के नाम पर लोगों का भरोसा जीतकर पैसे जमा करने उसका खुद इस्तेमाल करने का आरोप है।

इन धाराओं के तहत दर्ज की गई शिकायत:

बता दें कि, मुंबई की ट्रॉम्बे पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरटीआई के आधार पर पूर्व सैनिक बबन भोसले की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने 57 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था।

संजय राउत ने किरीट सोमैया पर लगाया था आरोप:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से भूमि सौदों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर बड़ा आरोप लगाया था। संजय राऊत ने आरोप लगाया था कि, किरीट सोमैया ने आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए जो पैसे जमा किए थे और उन पैसो को राजभवन में जमा करना था, लेकिन उन्होंने वहां ना जमा करते हुए खुद ही इस्तेमाल कर लिया।

शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया था कि, 57 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की थी और आरोप लगाया है कि, किरीट सोमैया ने जमा किए हुए पैसे अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल किए, जिसके बाद बुधवार देर रात किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com