इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस में अचानक लगी आग,बस से कूदे यात्री

उत्तर प्रदेश के इटावा के एक इलाके से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक चलती बस में अचानक आग लगने से बड़ी दुर्घटना हो गई।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस में अचानक लगी आग
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस में अचानक लगी आगSyed Dabeer Hussain - RE

लखनऊ। भारत में जैसे-जैसे राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। वैसे-वैसे ही भारत के अलग-अलग राज्यों से बड़े हादसों की खबरें भी सामने आती जा रही हैं। पिछले साल के दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे हुई कई दुर्घटनाएं सामने आई थी। वहीं, आज इस सप्ताह के आखिरी दिन एक बार फिर उत्तर प्रदेश के इटावा के एक इलाके से बड़ा हादसा की खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत एक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस में अचानक आग लगने से बड़ी दुर्घटना हो गई।

चलती बस में लगी आग :

दरअसल, इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के चैंनल नंबर 128 के पास आज एक यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। इस दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि, नजारा बहुत ही दर्दनाक था, यात्री खुद को बचाने के लिए चलती बस से कूदते नजर आरहे थे। फिलहाल, इस हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है, जबकि जिस समय बस में यह हादसा हुआ उस समय बस में 50 यात्री सवार थे। सुबह जब इस जलती हुई बस को सबने देखा तो आपपास के इलाके में भी अफरातफरी मच गई और कई वाहनों को रोकना पड़ा। जिससे जाम तक लग गया।

यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित :

इस बस को इटावा के ऊसराहार में रोक कर बस चालक ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा। हालांकि, इस घटना की जानकारी मिलते ही कुछ देर में यूपीडा (UPDA) कर्मियों और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और बस में लगी आग को बुझाने का काम किया। कुछ ही देर में में बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पहुंचाने में मदद की। वैसे तो, अब तक बस में आग लगने के कोई मुख्य कारण नहीं पता चला है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, बस में आग शार्ट सर्किट होने से इंजन में लगी थी।

नई दिल्ली को जा रही थी बस :

खबरों की मानें, तो यह हादसा शनिवार को उस समय हुआ जब एक प्राइवेट बस 50 से अधिक यात्रियों को लेकर बिहार के पूर्णिया से नई दिल्ली को जा रही थी। यह बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के चैंनल नंबर 128 के पास पहुंची और उसमें अचानक ही आग लग गई। एक्सप्रेस वे पर यह जलती हुई बस काफी दूर तक दौड़ती रही। बस में लगी आग को देखकर यात्रियों ने घबराकर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद जाकर बस चालक ने यात्रियों को नीचे उतारा और पुलिस को आते देख फरार हो गया। चालक के साथ बस का कंडक्टर भी मौके से भाग निकला।

स्टेशन चार्ज ने बताया :

स्टेशन चार्ज अमरपाल सिंह ने बताया कि, 'निजी स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी। बस के इंजन में सबसे पहले आग लगी थी, सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस के ड्राइवर व कंडक्टर घटना के बाद भाग गए। सभी यात्री दूसरे साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं। बस के मालिक को बुलवाया जा रहा है। उनसे कुछ पूछताछ की जाएगी।' गौरतलब है कि , पिछले कुछ समय में पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों से कई दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती रहीं हैं, लेकिन काफी समय से इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com