कुरकुरे फैक्ट्री में लगी भीषण आग
कुरकुरे फैक्ट्री में लगी भीषण आगSyed Dabeer Hussain - RE

बिहार के पटना में अहले सुबह बड़ा हादसा- कुरकुरे फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बिहार के पटना में सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के रेलवे फ्लाईओवर के नजदीक एक कुरकुरे फैक्ट्री में भीषण आग लगी, इस दौरान मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बिहार, भारत। बिहार की राजधानी पटना में आज अहले सुबह बड़ा हादसा हुआ है। पटना साहिब के पास ओवरब्रिज के नजदीक में एक फैक्ट्री है, जिसमें कुरकुरे बनते हैं और इसी कुरकुरे की फैक्ट्री में भीषण आग ने तहलका मचाकर अफरा तफरी मचा दी।

काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू :

बताया जा रहा है कि, पटना में सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के रेलवे फ्लाईओवर के नजदीक एक कुरकुरे फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना के बारे में मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की छोटी-बड़ी 8 गाड़ियों पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

लाखों का सामान जलकर खाक :

मिली जानकारी के अनुसार, कुरकुरे फैक्ट्री में आग की लपटे इतनी तेज थी कि, फैक्ट्री के साइड में स्थित गैराज में तीन कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया और कारें धू-धू कर जलने लगीं। इस दौरान आगजनी घटना से हाईटेंशन तार भी गल कर नीचे गिर गया। तो वहीं, एहतियात बरतते हुए विद्युत विभाग ने इलाके की बिजली काट दी। बताया जा रहा है कि, आग की घटना से फैक्‍ट्री में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया, लगभग 10 लाख की संपत्ति का नुकसान होने की बात सामने आ रही है।

कैसे लगी आग :

अगजनी की घटना के बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि, शार्ट सर्किट के कारण ही कुरकुरे फैक्ट्री में भीषण आग भभकी है और फायर ऑफिसर ने भी आग का कारण शार्ट सर्किट बताया है। मौके पर मौजूद सिटी फायर स्टेशन के ऑफिसर अजय कुमार शर्मा ने बताया कि, ''पटना सिटी फायर स्टेशन की चार दमकल और कंकड़बाग और लोदीपुर सिटी फायर स्टेशन की दो-दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।'' साथ ही फायर ऑफिसर ने आगजगी घटना में तीन कारें भी जलने की पुष्टि की है। इस बीच पुलिस फैक्ट्री में हुए आगलगी के कारणों और अगलगी से क्षति हुए संपत्ति का आंकलन करने में जुटी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com