तमिलनाडु में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात
तमिलनाडु में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालातSocial Media

तमिलनाडु में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, चेतावनी के बाद वैगई बांध से छोड़ा गया अतिरिक्त पानी

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य के मयिलादुथुराई (Mayiladuthurai) के सिरकाली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इलाके में जलभराव देखने को मिला।

तमिलनाडु, भारत। एक तरफ जहां देश के कई हिस्सों में ठंड पड़ रही है। वहीं, दूसरी तरफ कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, तमिलनाडु में बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य के मयिलादुथुराई के सिरकाली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इलाके में जलभराव देखने को मिल रहा है।

तमिलनाडु में बाढ़ जैसे हालात:

बता दें कि, तमिलनाडु के मयिलादुथुराई के सिरकाली में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इलाके में जलभराव हो गया है, जिस कारण लोगों को समस्या हो रही है, इसी दौरान की एक तस्वीर सामने आई है, जहां लोग अपने पालतू को एक तरफ से दूसरी तरफ ले जाने के लिए कार्टन का सहारा लेते दिखे।

इस दौरान की मयिलादुथुराई के सिरकाली से एक तस्वीर राज्य के सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि, भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इलाके में जलभराव हो गया, जिस कारण लोगों को समस्या हो रही है, लोग अपने पालतू जानवरों और बच्चों को एक स्थान से दूसरी स्थान ले जाने के लिए कार्टन का सहारा लेते दिख रहे हैं। वहीं, भारी बारिश के कारण पांच जिलों में बाढ़ की चेतावनी के बाद वैगई बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा गया।

बिगड़ते मौसम को देखते स्कूल-कॉलेज हुए बंद:

जानकारी के लिए बता दें कि, मौसम विभाग ने तमिलनाडु सहित कुछ अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। तमिलनाडु में बारिश के कारण चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, रानीपेट, वेल्लोर, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, थिरुवरूर, नागापट्टिनम, तंजावुर, विल्लुपुरम और अरियालुर जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

TNDTE GTE एग्जाम को किया गया कैंसिल:

आपको बता दें कि, भारी बारिश के खतरे को देखते हुए TNDTE GTE एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है। अब ये एग्जाम 19 और 20 नवंबर को होने के आसार हैं। इधर, सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दे दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com