खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्यागिकी विधेयक राज्यसभा में पेश

देश के दो खाद्य प्रसंस्करण और उद्यमिता संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देने से संबंधित विधेयक राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्यागिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान विधेयक 2019 आज राज्य सभा में पेश किया।
खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्यागिकी विधेयक राज्यसभा में पेश
खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्यागिकी विधेयक राज्यसभा में पेश Social Media

राज एक्सप्रेस। देश के दो खाद्य प्रसंस्करण और उद्यमिता संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देने तथा में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देकर दुनिया में इस क्षेत्र में भारत की पहचान बढ़ाने विधेयक 2019 आज राज्य सभा में पेश किया गया।

विधेयक के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें स्थायी समिति की कुछ सिफारिशों की अनदेखी की गयी है और उन्हें ध्यान में रखते हुए इन संस्थानों में गरीब छात्रों की फीस माफ करने तथा अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्गों को आरक्षण दिया जाना चाहिए। भाजपा के अशोक वाजपेयी ने कहा कि हरियाणा के कुंडली स्थित राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्यगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान तथा तमिलनाडु के तंजावुर स्थित राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण संस्थान को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा दिये जाने से देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनेगी ।

कृषि कल्याण मंत्री नरेन्द्र तोमर ने सदन में यह विधेयक पेश किया। कांग्रेस के एल हनुमंतैया ने विधेयक पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि हमारे देश में कृषि क्षेत्र की प्रधानता को देखते हुए खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दुग्ध आदि को यदि छोड़ दें तो अन्य खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण के मामले में देश बहुत पीछे है और इसे बढ़ाये जाने की सख्त जरूरत है। इससे एक तो कुपोषण की समस्या से निजात मिल सकती है तो दूसरी ओर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

बीजू जनता दल के भास्कर राव ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है कि देश में इससे संबंधित कौशल विकास को भी बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाये और प्रशिक्षण की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। द्रमुक के तिरूचि शिवा ने कहा कि इन संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा दिये जाने से इनमें आरक्षण की व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए और संबंधित वर्गों को इसका लाभ मिलना चाहिए।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com