त्रिपुरा में चार सीएसएन मॉडल स्कूल खोले जाएंगे
त्रिपुरा में चार सीएसएन मॉडल स्कूल खोले जाएंगेSocial Media

त्रिपुरा में चार सीएसएन मॉडल स्कूल खोले जाएंगे

त्रिपुरा सरकार ने राज्य के चार जिलों में दिव्यांग और असाधारण देखभाल और अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता वाले बच्चों (सीएसएन) के लिए सभी सुविधाओं के साथ चार मॉडल समावेशी स्कूल खोलने का फैसला किया है।

अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने राज्य के चार जिलों में दिव्यांग और असाधारण देखभाल और अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता वाले बच्चों (सीएसएन) (CSN) के लिए सभी सुविधाओं के साथ चार मॉडल समावेशी स्कूल (एमआईएस) (MIS) खोलने का फैसला किया है। स्कूल शिक्षा निदेशक चांदनी चंद्रन ने बुधवार को मीडिया को यह जानकारी दी है।

स्कूल शिक्षा निदेशक चांदनी चंद्रन ने कहा कि अगरतला के खुदीराम बसु इंग्लिश मीडियम स्कूल, गोमती जिले के लिए उदयपुर किरीट बिक्रम संस्थान, खोवाई जिले के लिए कबी नजरूल विद्याभवन और उत्तरी त्रिपुरा जिला के लिए पद्मपुर एच एस स्कूल धर्मनगर प्रस्तावित किया गया है।

स्कूल शिक्षा निदेशक चांदनी चंद्रन ने बताया, ''आईएमएस में सीएसएन के लिए अन्य छात्रों के साथ एक समावेशी वातावरण में शिक्षा प्रदान करने की सुविधा होगी। योजना के अनुसार, सीएसएन को आवश्यकता-आधारित सहायता प्रदान करने के लिए प्रत्येक स्कूल में विभिन्न दिव्यांगों में विशेषज्ञता वाले 12 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।'' इन स्कूलों को पीले फ्लोरोसेंट स्ट्रिप्स और हैंड्रिल के साथ रैंप से सजाया जाएगा। अन्य निर्दिष्ट बुनियादी ढांचे के साथ-साथ स्कूलों तक आसान पहुंच के लिए सीएसएन-अनुकूल शौचालय और सूरदास को पथ प्रदान की सुवधि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संसाधन कक्ष की स्थापना की जाएगी और सीएसएन को उपचारात्मक सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com