हरियाणा में कोरोना की चेन को तोड़ने कल से संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहे और इस जानलेवा वायरस कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए हरियाणा में कल से संपूर्ण लॉकडाउन लगेगा, आज गृह मंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी दी...
हरियाणा में कोरोना की चेन को तोड़ने कल से संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान
हरियाणा में कोरोना की चेन को तोड़ने कल से संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलानSyed Dabeer Hussain - RE

हरियाणा, भारत। देश में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण उफान पर है, इस वायरस से मची जोरदार तबाही के कारण प्रतिदिन कई राज्‍य में एक दिन में हजारों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं और मौत के आंकड़े में उछाल भी भयभीत कर रहा है। इस बीच हरियाणा ये बड़ी खबर सामने आ रही है कि, कोरोना के डर को देख अब हरियाणा में 1 सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन होने वाला है।

हरियाणा में 7 दिन का पूर्ण लॉकडाउन :

देश के अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसी के चलते इस जानलेवा वायरस कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने पूरी राज्‍य को 7 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। इस बारे मेें आज ही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्‍होंने लॉकडाउन को लेकर अपने ट्वीट में लिखा- 3 मई सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉकडाउन घोषित।

बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कई राज्‍यों की सरकार ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई हैं और अब इसी की राह पर हरियाणा ने पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इससे पहले आज ही ओडिशा सरकार ने भी राज्य में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन का निर्णय लिया है।

कोविड-19 टास्‍क फोर्स की सरकार से लॉकडाउन की अपील :

बताते चलें कि, महामारी कोरोना ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया है, जिसके कारण कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच कोविड-19 टास्‍क फोर्स के सदस्‍यों द्वारा केंद्र सरकार से राष्‍ट्रीय लॉकडाउन लगाए जाने की अपील की है। कोविड-19 टास्‍क फोर्स के मुताबिक कोरोना तेजी से अपना रूप बदल रहा है, जिसके कारण कोरोना पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। अगर इसी तरह कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो देश का स्‍वास्‍थ्‍य ढांचा पूरी तरह से टूट जाएगा।

बता दें कि, भारत में बीते दिन एक दिन में 4.01 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आए थे, जबकि 3,523 लोगों की मौत हो गई थी और आज पिछले 24 घंटे के दौरान 3 लाख 92 हजार 488 नए मामलों की पुष्टि हुई है और एक दिन में मौतों की संंख्‍या 3 हजार 689 दर्ज हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com