पानी पर तैरता फाइव स्टार होटल है ‘गंगा विलास’
पानी पर तैरता फाइव स्टार होटल है ‘गंगा विलास’Syed Dabeer Hussain - RE

पानी पर तैरता फाइव स्टार होटल है ‘गंगा विलास’, जानिए कितना है इसका किराया?

दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा 51 दिनों में 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस दौरान यह यात्रा भारत और बांग्लादेश की 27 नदी प्रणालियों से होकर गुजरेगी।

राज एक्सप्रेस। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एमवी गंगा विलास क्रूज यात्रा’ को हरी झंडी दिखा दी है। यह यात्रा वाराणसी के रविदास घाट से शुरू हुई और 51 दिनों के बाद असम के डिब्रूगढ़ में खत्म होगी। इस यात्रा के लिए खास ‘एमवी गंगा विलास’ तैयार किया गया है। यह इतना शानदार है कि इसे पानी में तैरता फाइव स्टार होटल कहे तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। तो चलिए आज हम दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा और एमवी गंगा विलास के बारे में जानेंगे।

3200 किलोमीटर का सफर :

दरअसल दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा 51 दिनों में 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस दौरान यह यात्रा भारत और बांग्लादेश की 27 नदी प्रणालियों से होकर गुजरेगी। रास्ते में यह यात्रा विश्व धरोहर से जुड़े 50 से अधिक स्थानों पर रुकेगी। यह यात्रा सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान सहित जलयान राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों से भी गुजरेगी।

लग्जरी क्रूज :

इस यात्रा के लिए लक्जरी ‘एमवी गंगा विलास’ तैयार किया गया है। इसमें 18 सुइट, रेस्टोरेंट, बार, स्पा, सनडेक, जिम और लाउंज सहित हर तरह की सुविधाएं मौजूद है। यात्रियों के मनोरंजन के लिए इस पर संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम आदि की सुविधाएं भी होंगी। इसकी रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कितना है किराया?

बता दें कि इस शानदार क्रूज पर 32 पर्यटकों सहित कुल 80 यात्रियों के ठहरने की सुविधा है। इसमें सफर करने के लिए एक यात्री को भारत में 25 हजार रुपए और बांग्लादेश में 50 हजार रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि क्रूज में स्पेस और सुविधाओं के चलते यह कम-ज्यादा हो सकता है।

भारत में बना है गंगा विलास :

बता दें कि यह शानदार लग्जरी क्रूज पूरी तरह से भारत में बना है। इसको कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि जिससे गंगा और पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। इसके इंटीरियर को देश की संस्कृति और हेरिटेज को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com