सूरत में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा पार्क
सूरत में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा पार्कRaj Express

सूरत में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा पार्क, जानिए क्या होगी इसकी खासियत?

सूरत शहर में एशिया का सबसे बड़ा बायोडायवर्सिटी पार्क बनने जा रहा है। यह पार्क अलथान में कांकरा नदी के किनारे पर बनाया जा रहा है।

राज एक्सप्रेस। भारत का गुजरात राज्य अपने अनोखे और सुंदर पर्यटन स्थलों के लिए हमेशा से पर्यटकों का पसंदीदा स्थान बना रहता है। यहाँ लोगों को घूमने के लिए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) से लेकर गिर नेशनल पार्क (Gir National Park) और सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) जैसे कई पर्यटन स्थल मिल जाते हैं। गुजरात के अमूल्य स्थलों की इस सूची में जल्द ही एक और नया नाम जुड़ने वाला है। दरअसल बताया जा रहा है कि सूरत शहर में एशिया का सबसे बड़ा बायोडायवर्सिटी पार्क (Biodiversity Park) बनने जा रहा है। यह पार्क अलथान में कांकरा नदी के किनारे पर बनाया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं बायोडायवर्सिटी पार्क क्या होता है? और इसकी क्या खासियत है?

किसे कहते हैं बायोडायवर्सिटी पार्क?

बायोडायवर्सिटी पार्क पार्क को हिंदी में जैव विविधता पार्क कहते हैं। यहाँ अलग-अलग प्रजातियों के जीवों की सैंकड़ों प्रजातियों को रखा जाता है। इसके लिए इन जीवों को ऐसा वातावरण दिया जाता है तो उनके अध्ययन के लिए उपयुक्त होता है। यह जीवों के साथ ही पर्यटन के लिहाज से भी अच्छा होता है। बायोडायवर्सिटी पार्क ऐसी जगह पर बनाया जाता है जहाँ का क्षेत्रफल अधिक होता है।

क्या होगी इस पार्क की खासियत?

इस बायोडायवर्सिटी पार्क में लोगों के घूमने से लेकर उनके देखने के लिए कई चीजों को बनाया जा रहा है। यहाँ आपको तितली निवास, औषधीय पौधे, वन नर्सरी, तालाब, छठ पूजा बावड़ी, बड़े मैदान और पक्षियों के लिए आवास देखने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा साइकिल चलाने वालों के लिए यहाँ 13 किलोमीटर लंबा एक साइकिल ट्रैक भी बनाया जाने वाला है। बता दें कि जिस जगह इस पार्क को बनाया जा रहा है वह जमीन पहले बंजर थी, लेकिन पार्क के बनने के बाद यहाँ रौनक देखने को मिलने वाली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com