आम आदमी पार्टी के नेता भूपत भयानी ने पार्टी से दिया इस्तीफा
आम आदमी पार्टी के नेता भूपत भयानी ने पार्टी से दिया इस्तीफाRE

Gujarat: आम आदमी पार्टी के नेता भूपत भयानी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, BJP में हो सकते हैं शामिल

गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के नेता और विसावदर से विधायक भूपत भयानी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

हाइलाइट्स-

  • गुजरात आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका।

  • आम आदमी पार्टी के नेता भूपत भयानी ने पार्टी से दिया इस्तीफा।

  • BJP में हो सकते हैं शामिल।

  • भूपत भयानी ने कहा- एक राष्ट्रवादी व्यक्ति होने की वजह से मैं देश की सेवा करना चाहता हूं।

अहमदाबाद, गुजरात। जल्द ही लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गयीं हैं। इसी बीच गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के नेता और विसावदर से विधायक भूपत भयानी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भूपत भयानी के इस्तीफे को विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने स्वीकार भी कर लिया है। वहीं, इस्तीफा देने के बाद खबरें आ रहीं हैं कि, भूपत भयानी जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

भूपत भयानी ने जारी किया बयान:

इस्तीफा देने के बाद भूपत भयानी ने बयान जारी किया है। उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। भूपत भयानी ने अपने बयान में कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की शान बढ़ी है। भारत माता को नरेंद्र भाई ने जो ऊंचाईयां दी है, एक राष्ट्रवादी व्यक्ति होने की वजह से मैं देश की सेवा करना चाहता हूं। यह काम में आम आदमी पार्टी में रहकर नहीं कर सकता था इसलिए मैंने पद से इस्तीफा दिया है।"

आपको बता दें कि, भयानी पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। भूपत भायाणी बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़े थे। उनहोंने 2022 के चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार और हर्षद रीबडिया को शिकस्त दी थी। भूपत भयानी पिछले साल के राज्य के विधानसभा चुनाव में चुने गए, आम आदमी पार्टी (आप) के पांच विधायकों में से एक थे। यह पहली बार था जब आप ने गुजरात में विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर जीत हासिल की।उससे पहले वह जूनागढ़ के भेसन गांव के सरपंच रह चुके हैं। साल 2017 तक भयानी बीजेपी में थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com