देश के कपास उत्पादन में 30 फीसदी हिस्सा गुजरात का : भूपेंद्र पटेल
देश के कपास उत्पादन में 30 फीसदी हिस्सा गुजरात का : भूपेंद्र पटेलSocial Media

देश के कपास उत्पादन में 30 फीसदी हिस्सा गुजरात का : भूपेंद्र पटेल

अहमदाबाद, गुजरात : भूपेंद्र पटेल ने कहा कि देश के कुल कपास उत्पादन का 30 फीसदी हिस्सा गुजरात में होता है। इतना ही नहीं टेक्निकल टेक्सटाइल में गुजरात का योगदान 25 फीसदी से भी अधिक है।

अहमदाबाद, गुजरात। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को कहा कि देश के कुल कपास उत्पादन का 30 फीसदी हिस्सा गुजरात में होता है। इतना ही नहीं टेक्निकल टेक्सटाइल में गुजरात का योगदान 25 फीसदी से भी अधिक है।

भूपेंद्र पटेल ने यह बात आज अहमदाबाद में गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) की ओर से आयोजित टेक्सटाइल लीडरशिप कॉन्क्लेव 2023 को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने भारत को ग्लोबल टेक्सटाइल हब बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प में योगदान देने में गुजरात के समग्र टेक्सटाइल उद्योग को आगे रखने की मंशा व्यक्त की है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि देश के कुल कपास उत्पादन का 30 फीसदी हिस्सा गुजरात में होता है। इतना ही नहीं टेक्निकल टेक्सटाइल में गुजरात का योगदान 25 फीसदी से भी अधिक है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य भर के टेक्सटाइल एवं आनुषंगिक उद्योगों का विवरण एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने वाली ई-डायरेक्टरी को भी लॉन्च किया।

उन्होंने लगभग आठ हजार ऐसे उद्योगों की सूची और संपर्क को एक ही मंच पर उपलब्ध कराने के इस दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गुजरात नीति संचालित राज्य (पॉलिसी ड्रिवन स्टेट) की ख्याति के साथ वाइब्रेंट समिट की सफलता से देश और दुनिया के निवेशकों के लिए निवेश की पहली पसंद वाला राज्य बना है। ऐसी प्रोत्साहक नीतियों और व्यापार अनुकूल माहौल के परिणामस्वरूप गुजरात देश के सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) में आठ फीसदी से अधिक और इंडस्ट्रियल आउटपुट में 18 फीसदी से अधिक का योगदान देता है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) टेक्सटाइल पार्क के अनुकूल वातावरण और अत्याधुनिक सुविधाओं के निर्माण के लिए राज्य सरकार टेक्सटाइल उद्योगों के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि यह टेक्सटाइल लीडरशिप कॉन्क्लेव कपड़ा उद्योग के अमृत काल के लिए उत्प्रेरक साबित होगा। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए व्यापार, उद्योग, महाजनों और सरकार, सभी से साथ मिलकर आत्मनिर्भर गुजरात के निर्माण में आगे बढऩे का प्रेरक आ्रवान किया।

उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसजे हैदर, जीसीसीआई के चेयरमैन पथिक पटवारी, वाइस चेयरमैन योगेश परीख, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) के चिंतन ठाकर, टेक्सटाइल टास्क फोर्स के प्रतिनिधि, मस्कती महाजन मार्केट के चेयरमैन तथा जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक के विभिन्न राज्यों के 40 सहित कुल 78 एसोसिएशन के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस कॉन्क्लेव के पूरे दिन के दौरान आयोजित दो सत्रों में टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े अनेक वक्ताओं ने टेक्सटाइल उद्योग क्षेत्र के अपने बरसों के अनुभवों को साझा किया तथा ऑडियो-विजुअल प्रेजेंटेशन भी दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com